डेस्क। अनुपम खेर हिंदी फिल्मों के दिग्गज कलाकार हैं। आज, उन्हें किसी चीज की कमी नहीं है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था, जब वह दिवालिया होने के कगार पर आ खड़े थे। हाल में ही अभिनेता ने 2000 के दशक की शुरुआत में झेली आर्थिक कठिनाइयों के बारे बात की है। इस दौरान उन्होंने एक घटना को याद करते हुए बताया कि कैसे एक बार जब वो प्रार्थना करने के लिए मंदिर गए थे, तो उनकी कार चोरी हो गई।
पॉडकास्ट पर पहुंचे अभिनेता ने बताया कि प्रार्थना करने के लिए वो मंदिर गए थे, जहां उनकी कार चोरी हो गई थी। इसके बाद जब वो पुलिस स्टेशन में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने गए, तो सभी अधिकारी हंसने लगे, क्योंकि उन्हें यह सब किसी फिल्म की तरह लग रहा था। अभिनेता ने कहा कि ये एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी, जिसने उनके कठिन वक्त को और भी ज्यादा बुरा बना दिया था।
अनुपम खेर के करियर में काफी चुनौतियां भी आईं। उन्हें काफी वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। खेर ने खुलासा किया, “टीवी टाइकून बनने की कोशिश में, मैं लगभग दिवालिया हो गया था।” अभिनेता ने स्वीकार करते हुए कहा अपने बिजनेस की चीजों को लेकर वह लगभग सब खो चुके थे। उन्होंने कहा कि वह भले ही स्थापित नजर आ रहे थे और सफल फिल्मों पर काम कर रहे थे, लेकिन उनके घर और ऑफिस दोनों बिकने के कगार पर आ गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved