• img-fluid

    कभी ‘वेटर’ रहे इस शख्स पर हुई पैसों की बारिश, नेटवर्थ में मस्क से लेकर जुकरबर्ग तक को पछाड़ा

  • October 22, 2024

    नई दिल्ली। दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट (Billionaires list) में अभी भले ही एलन मस्क (Elon Musk), जेफ बेजोस (Jeff Bezos) और मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) का दबदबा है, लेकिन इस कमाई के मामले में एक शख्स ऐसा है, जिसने इन सभी दिग्गजों को पछाड़ दिया है। कभी वेटर रह चुके इस अरबपति के ऊपर इस साल डॉलर की बारिश हुई है। हम बात कर रहे हैं कंप्यूटर प्रोसेसर (Computer Processor) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक (Artificial Intelligence Technology) बनाने वाली कंपनी एनवीडिया के चेयरमैन जेनसेन हुआंग (Nvidia Chairman Jensen Huang) की। ब्लूमबर्ग के मुताबिक उनकी दौलत इस साल 185 पर्सेंट यानी 81.5 अरब डॉलर उछल कर 125 अरब डॉलर पर पहुंच गई है।


    कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर दुनिया के तीसरे नंबर के अमीर मार्क जुकरबर्ग हैं। इनके नेटवर्थ में इस साल 75.6 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। मेटा के मालिक के पास अब कुल दौलत 204 अरब डॉलर की हो गई है। इस साल लैरी एलिशन के नेटवर्थ में भी जोरदार बढ़त दर्ज की गई है। लैरी एलिशन के नेटवर्थ में 61.2 अरब डॉलर की उछाल दर्ज की गई है। इस उछाल से उन्होंने बर्नार्ड अर्नाल्ट को पछाड़ दुनिया में चौथा स्थान हासिल कर लिया है। इनके पास 184 अरब डॉलर का नेटवर्थ है।

    एलन मस्क 24वें नंबर पर
    कमाई के मामले में एलन मस्क 24वें स्थान पर हैं। इस साल अबतक उनके नेटवर्थ में 11.5 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। इस समय मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं। इनकी कुल संपत्ति 22 अक्टूबर तक 241 अरब डॉलर थी।

    मुकेश अंबानी से आगे गौतम अडानी
    अरबपतियों की रैंकिंग में भले ही मुकेश अंबानी गौतम अडानी से काफी आगे हैं, लेकिन इस साल की कमाई के मामले में पीछे हैं। मुकेश अंबानी के नेटवर्थ में इस साल केवल 7.25 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। अभी अंबानी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 104 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ 14वें पायदान पर हैं। जबकि, अडानी 95.3 अरब डॉलर के साथ 18वें पर। इस साल उनकी संपत्ति में 11 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।

    अंबानी से आगे हैं ये भारतीय अरबपति
    इस साल सुनील मित्तल के नेटवर्थ में 10.3 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। दीलीप शांघवी के नेटवर्थ में भी 9.92 और सावित्री जिंदल की दौलत में 9.16 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। शिव नादर की संपत्ति में भी 8.48 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।

    Share:

    MP: 'मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं', IAS शैलबाला मार्टिन के ट्वीट पर विवाद, जानिए कांग्रेस क्या बोली?

    Tue Oct 22 , 2024
    भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) सरकार (Government) की चर्चित आईएएस (IAS) अधिकारी शैलबाला मार्टिन (Shailbala Martin) एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. शैलबाला मार्टिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मंदिरों (temples) में लगे लाउडस्पीकर (Loudspeakers) को लेकर सवाल उठाए हैं, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया है. हिंदू संगठनों ने बयान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved