• img-fluid

    21 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

  • October 21, 2024

    1. Jammu-Kashmir: गांदरबल में आतंकी हमला, डॉक्टर सहित 7 की मौत, आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा: अमित शाह

    जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के गांदरबल (Ganderbal) में आतंकियों (Terrorist) के कायराना हमले में 7 लोगों की जान चली गई. मरने वालों में एक स्थानीय डॉक्टर (doctor) और टनल पर काम करने वाले 6 कर्मचारी शामिल हैं. मरने वालों में पांच लोग गैर-स्थानीय हैं, जिनमें 2 अधिकारी वर्ग और 3 श्रमिक वर्ग के हैं. इस अटैक में 5 वर्कर गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिन्हें इलाज के लिये श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SKIMS) रेफर किया गया है. हमला गांदरबल जिले के सोनमर्ग में हुआ है. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

    2. अमेरिका और कनाडा ने मिलकर बढ़ाई चीन की टेंशन, उतारे युद्धपोत

    ताइवान और चीन (Taiwan and China) के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. अब चीन और ताइवान को अलग करने वाले स्ट्रेट में अमेरिका और कनाडा के युद्धपोत की हलचल दिखी है. अमेरिका और कनाडा के युद्धपोतों के ताइवान और चीन के बीच के जलमार्ग से गुजरने से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है. अमेरिका और कनाडा ने ये कदम हाल के दिनों में इस क्षेत्र में हुए चीन के बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास के बाद उठाया है. अपनी युद्धपोतों को स्ट्रेट से गुजार कर दोनों देशों ने क्षेत्र में अपनी मजबूत स्थिति के संकेत दिए हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगी नियमित रूप से 180 किलोमीटर (112 मील) लंबे ताइवान स्ट्रेट को पार करते रहते हैं ताकि इसको अंतरराष्ट्रीय जलमार्ग के रूप माना जाता रहे, क्योंकि चीन इस पर अपना दावा करता आया है.

    3. दुनिया में मची उथल-पुथल के बीच भारत उम्मीद की किरण बना, PM बोले- हमारा देश आशा का संचार कर रहा

    प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने सोमवार को भारत को एक उभरती हुई शक्ति करार दिया और कहा कि ऐसे समय में जब दुनिया में उथल-पुथल मची हुई है, वह (भारत) उम्मीद की एक किरण बना है और आशा का संचार कर रहा है। एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसका पैमाना अप्रत्याशित है। उन्होंने कहा, “आज जब चर्चा का केंद्र चिंता ही है, तब भारत में चर्चा का विषय है ‘भारत की शताब्दी।’ दुनिया में मची उथल-पुथल के बीच भारत उम्मीद की एक किरण बना है। जब दुनिया चिंता में डूबी है, तब भारत आशा का संचार कर रहा है।” उन्होंने कहा, “भारत आज एक विकासशील देश भी है और उभरती हुई शक्ति भी है। हम गरीबी की चुनौतियां भी समझते हैं और प्रगति का रास्ता बनाना भी जानते हैं। हमारी सरकार तेजी से नीतियां बना रही है, निर्णय ले रही है, नए सुधार कर रही है।”


    4. खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने फिर दी एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी

    खालिस्तानी (Khalistani ) आतंकवादी (Terrorist) गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने सोमवार को एक बार फिर एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट (plane) को उड़ाने की धमकी दी है। उसने अपनी धमकी में कहा है कि 1 से 19 नवंबर के बीच एयर इंडिया की फ्लाइट को निशाना बनाया जा सकता है। पन्नू ने दावा किया कि यह हमला कथित “सिख नरसंहार की 40वीं बरसी” के मौके पर किया जाएगा। पन्नू प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का संस्थापक है। उसके पास अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता भी है। उसने पिछले कुछ वर्षों में कई बार एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी दी है। पन्नू की यह नई धमकी ऐसे समय में आई है जब भारत में कई एयरलाइनों को संभावित बम विस्फोटों के बारे में कई धमकी भरे कॉल मिले हैं, जो सभी फर्जी निकले। यह ऐसे समय में भी हुआ है जब भारत और कनाडा के बीच एक कूटनीतिक विवाद चल रहा है। कनाडा ने भारत पर अपने देश में खालिस्तानी आतंकवादियों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है, जिसमें एक अन्य आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या भी शामिल है।

    5. भारत और चीन के बीच खत्म होगा सीमा विवाद! दोनों देशों के बीच पेट्रोलिंग पर अहम समझौता

    भारत और चीन (India and China) के बीच एलएसी को लेकर चल रहे विवाद के मामले में बड़ा कदम उठाया गया है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने घोषणा की कि भारत और चीन दोनों देशों के अधिकारियों के बीच हाल ही में हुई बातचीत के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गश्त व्यवस्था पर एक समझौते पर पहुंच गए हैं. एलएसी पर गश्त पर समझौते पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “पिछले कई हफ्तों में हुई चर्चाओं के परिणामस्वरूप भारत-चीन सीमा क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गश्त व्यवस्था पर सहमति बन गई है और इससे 2020 में इन क्षेत्रों में उत्पन्न हुए मुद्दों का समाधान हो रहा है.” उन्होंने कहा, “हम चीन के साथ चर्चा किए जा रहे मुद्दों पर एक समझौते पर पहुंच गए हैं.” इस घटनाक्रम से सीमा पर आखिरकार सैनिकों के पीछे हटने की उम्मीद है.

    6. SC ने ठुकराई केजरीवाल की याचिका, गुजरात यूनिवर्सिटी मानहानि केस में करना होगा मुकदमे का सामना

    दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात विश्वविद्यालय (Gujarat University) मानहानि मामले (Defamation Case) में चल रहा मुकदमा रद्द करने से मना कर दिया है. ऐसे में दिल्ली के पूर्व सीएम को निचली अदालत में पेश होकर मुकदमे का सामना करना होगा. पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर आप नेता संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल ने गुजरात विश्वविद्यालय के बारे में विवादित टिप्पणी की थी. यूनिवर्सिटी ने उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा रद्द करने की संजय सिंह की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने इस साल आठ अप्रैल को खारिज की थी. अब अरविंद केजरीवाल की याचिका पर भी यही आदेश दिया है.


    7. शहबाज शरीफ की उल्टी गिनती शुरू, ‘डेढ़ साल बाद बिलावल भुट्टो जरदारी होंगे प्रधानमंत्री’; एक्सपर्ट का दावा

    पाकिस्तान की संसद (Parliament of Pakistan) में सोमवार (21 अक्टूबर, 2024) को 26वां संविधान संशोधन बिल पास हो गया. इस बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता और सांसद बिलावल भुट्टो जरदारी के प्रधानमंत्री बनने की चर्चा शुरू हो गई है. उसकी वजह ये है कि वह इस बिल को लेकर काफी ज्यादा एक्टिव थे, जबकि वह न तो अभी सरकार में मंत्री हैं और न ही उनकी पार्टी का कोई मेंबर मंत्री पद पर है. इस वजह से बिलावल भुट्टो के रुख को लेकर काफी सवाल उठ रहे थे. पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा का कहना है कि बिलावल भुट्टो डेढ साल बाद प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे और जिस तरह अभी उनकी पार्टी सरकार को सपोर्ट कर रही है, उसी तरह का सपोर्ट उनके पीएम बनने पर भी दिया जाएगा. उनका कहना है कि अभी बिलावल भुट्टो ने अमेंडमेंट बिल के लिए जिस तरह की एक्टिवनेस दिखाई है, उसकी यही वजह है कि उन्हें भी आने वाले समय में ऐसा ही सपोर्ट दिया जाएगा.

    8. गढ़चिरौली में पुलिस को मिली कामयाबी, मुठभेड़ में 3-4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

    महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले (Gadchiroli district of Maharashtra) के भामरागढ़ तहसील के कोपरी जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। गढ़चिरौली में छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र में नक्सल विरोधी पुलिस टीमों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में तीन से चार नक्सली मारे गए हैं। एक पुलिसकर्मी के घायल होने की भी खबर है। खुफिया एजेंसियों ने पुलिस को सूचना दी थी कि इस इलाके में कई नक्सली हैं। इसके बाद पुलिस ने इस इलाके में कार्रवाई की। कोपरी गढ़चिरौली के भामरागढ़ तालुक में अंतिम वन क्षेत्र है। इस इलाके में काफी लड़ाई चल रही है। पुलिस को इस कोने के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद इस जंगल में ऑपरेशन चलाया गया है। सी60 पुलिस दस्ता की 60 टुकड़ियां बढ़ाई जा रही हैं।


    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हाल ही में एक समिट को संबोधित करते हुए भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और वैश्विक निवेशकों (Global Investors) के विश्वास पर जोर दिया. उन्होंने फेमस वैश्विक निवेशक मार्क मोबियस के बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि मोबियस का भारत के प्रति प्रेम और उसकी विकास क्षमता के प्रति उत्साह भारत में वैश्विक निवेश के लिए एक महत्वपूर्ण संकेतक है. प्रधानमंत्री ने मोबियस के सुझाव को रेखांकित किया कि वैश्विक फंडों को भारतीय शेयर बाजार में कम से कम 50% निवेश करना चाहिए, जिससे भारत की बाजार क्षमता पर विश्वास और अवसरों को उजागर किया गया. भारतीय बाजार की बात करें तो पिछले एक साल में सेंसेक्स ने 25% का रिटर्न तो वहीं निफ्टी ने 28% का रिटर्न दिया है. यह किसी भी दूसरे देश के शेयर बाजार की तुलना में सबसे बेस्ट है. सबसे खास बात भारतीय बाजार में इंवेस्ट करने की जो है वह इसकी बढ़ती इकोनॉमी से जुड़ी है. एक तरफ जहां दुनिया जंग की आग से झुलस रही है. वहीं दूसरी तरफ भारत की इकोनॉमी तेजी से रफ्तार भर रही है. विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा भी इंडियन इकोनॉमी की तारीफ कर चुके हैं.

    10. लॉरेंस बिश्नोई को इस पार्टी ने दिया चुनाव लड़ने का ऑफर, कहा- हमें आप में शहीद भगत सिंह दिखते हैं…

    अहमदाबाद (Ahmedabad) की साबरमती सेंट्रल जेल (Sabarmati Central Jail) में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को एक राजनीतिक दल से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने का ऑफर मिला है. उत्तर भारतीय विकास सेना (UBVS) नाम की यह पार्टी भारतीय निर्वाचन आयोग और महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग में रजिस्टर्ड है. इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने लॉरेंस बिश्नोई को पत्र लिखकर महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है. सुनील शुक्ला के मुताबिक मुंबई में चुनाव लड़ने के लिए अब तक उत्तर भारतीय विकास सेना के 4 उम्मीदवारों का नाम फाइनल हो चुका है. लॉरेंस बिश्नोई की मंजूरी के साथ 50 और उम्मीदवारों की सूची जल्द ही घोषित की जाएगी. उन्होंने लॉरेंस को लिखे पत्र में कहा है, ‘हमें गर्व है कि आप पंजाब में जन्मे उत्तर भारतीय हैं और हम उत्तर भारतीय विकास सेना के नाम से एक राष्ट्रीय और महाराष्ट्र राज्य पंजीकृत एक राजनीतिक दल हैं, जो भारत में उत्तर भारतीयों के अधिकारों के लिए काम कर रहे हैं.’

    Share:

    This party offered Lawrence Bishnoi to contest elections

    Mon Oct 21 , 2024
    Ahmedabad: Gangster Lawrence Bishnoi, lodged in Sabarmati Central Jail in Ahmedabad, has received an offer from a political party to contest the Maharashtra Assembly elections. This party named Uttar Bharatiya Vikas Sena (UBVS) is registered with the Election Commission of India and Maharashtra State Election Commission. Its national president Sunil Shukla has written a letter […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved