• img-fluid

    शहबाज शरीफ की उल्टी गिनती शुरू, ‘डेढ़ साल बाद बिलावल भुट्टो जरदारी होंगे प्रधानमंत्री’; एक्सपर्ट का दावा

  • October 21, 2024

    डेस्क: पाकिस्तान की संसद में सोमवार (21 अक्टूबर, 2024) को 26वां संविधान संशोधन बिल पास हो गया. इस बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता और सांसद बिलावल भुट्टो जरदारी के प्रधानमंत्री बनने की चर्चा शुरू हो गई है. उसकी वजह ये है कि वह इस बिल को लेकर काफी ज्यादा एक्टिव थे, जबकि वह न तो अभी सरकार में मंत्री हैं और न ही उनकी पार्टी का कोई मेंबर मंत्री पद पर है. इस वजह से बिलावल भुट्टो के रुख को लेकर काफी सवाल उठ रहे थे.

    पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा का कहना है कि बिलावल भुट्टो डेढ साल बाद प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे और जिस तरह अभी उनकी पार्टी सरकार को सपोर्ट कर रही है, उसी तरह का सपोर्ट उनके पीएम बनने पर भी दिया जाएगा. उनका कहना है कि अभी बिलावल भुट्टो ने अमेंडमेंट बिल के लिए जिस तरह की एक्टिवनेस दिखाई है, उसकी यही वजह है कि उन्हें भी आने वाले समय में ऐसा ही सपोर्ट दिया जाएगा.

    कमर चीमा ने कहा, ‘पाकिस्तान सरकार सुप्रीम कोर्ट को अपने अंतर्गत लाने के लिए नेशनल पार्लियामेंट में अमेंटमेंट बिल लेकर आई. हालांकि, सरकार के पास संसद में वोट नहीं थे, लेकिन उन्होंने दूसरी पार्टी के सीनेटर्स और नेशनल असेंबली के मेंबर्स को अपने पास रख लिया. ये भी सुनने में आया कि कई पार्टियों का दावा है कि उनके मेंबर्स को अगवा कर लिया गया.’


    रिपोर्ट के अनुसार इस बिल को पास कराने के लिए रविवार रात साढ़े 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक नेशनल असेंबली का सत्चरला और दोनों हाउस में वन थर्ड वोट के साथ बिल पास हो गया. अब सहमति के लिए बिल राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को भेज दिया गया है. इस दौरान इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक एक इंसाफ के सदस्यों ने असेंबली से वॉकआउट कर दिया. कमर चीमा ने कहा कि कई लोगों का यह कहना है कि बिलावल भुट्टो जरदारी पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे. मौजूदा सेटअफ में ढाई साल बिलावल भुट्टो वजीर ए आजम रहेंगे और ढाई साल शहबाज शरीफ.

    उन्होंने कहा, ‘एक सवाल बार-बार उठ रहा था कि बिलावल भुट्टो संविधान में संशोधन क्यों करवाना चाह रहे थे. उनके पिता राष्ट्रपति हैं. उनका कोई बंदा हुकूमत का हिस्सा नहीं है, लेकिन उन्होंने हुकूमत को सपोर्ट किया हुआ है. डेढ साल बाद जब बिलावल भुट्टो प्रधानमंत्री बन जाएंगे तो मौजूदा हुकूमत उनको सपोर्ट करेगी और राष्ट्रपति कोई और होगा. हो सकता है जमियत उलेमा ए हिंद के मौलाना फजल उल रहमान बन जाएं.’

    कमर चीमा ने कहा, ‘बिलावल के पास इस वक्त कोई मिनिस्ट्री नहीं है. इस बार उन्हें विदेश मंत्रालय भी नहीं दिया गया और न ही उनकी पार्टी का कोई बंदा मंत्री है. फिर भी बिलावल भुट्टो जरदारी इस पूरे मामले में इतने एक्टिव थे. ये काम तो सरकार और मंत्रियों को करने चाहिए, बिलावल क्यों कर रहे हैं. इस सबको लेकर सवाल उठ रहे हैं, इसका मतलब ये है कि उनको ऐसा करने के लिए कहा गया है, आप ये काम कर लो तो आपको फायदा होगा. कल आपकी मदद की जाएगी. मुझे लग रहा है कि बिलावल जिस तरह इस अमेंडमेंट में काम कर रहे हैं, वह अगले प्रधानमंत्री होंगे.’

    Share:

    रेडियो टावर से टकराने के बाद क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, बच्चे समेत 4 लोगों की हुई मौत

    Mon Oct 21 , 2024
    ह्यूस्टन। अमेरिका के ह्यूस्टन में एक हेलीकॉप्टर रविवार रात रेडियो टावर से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में हेलीकॉप्टर सवार एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि आर44 हेलीकॉप्टर ह्यूस्टन की एलिंगटन हवाई पट्टी से उड़ान भरने के बाद लगभग 15 मील की दूरी पर स्थित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved