नई दिल्ली । एक कर्मचारी (Employee) का अपने बॉस (Boss) से सिक लीव (leave) लेने के दौरान ऐसी बहस हो गई, जिसे सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल, कर्मचारी ने अपने बॉस से एक दिन की छुट्टी मांगी थी। उसने बताया कि उसे बवासीर (piles) है और वह खड़े तक होने में असमर्थ है। जवाब में बॉस से उससे इस बीमारी का सबूत मांगा। बॉस ने उसे मेडिकल पर्चे की मांग की ताकि पता चल सके कि वह झूठ नहीं बोल रहा है। ऐसे में उस कर्मचारी ने ऐसा शर्मनाक कदम उठाया कि उसके बॉस भी शर्मिंदा हो गए। यह घटना सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रही है।
बवासीर ऐसी चिकित्सा स्थिति है, जिसमें बहुत दर्द होता है। गंभीर मामलों में रक्तस्राव भी हो सकता है। आमतौर पर, बवासीर के उपचार में डॉक्टर गर्म पानी से स्नान करना, पर्याप्त आराम और मिर्चदार खाने से परहेज की सलाह देते हैं। बवासीर या पाइल्स से पीड़ित एक कर्मचारी का ऑफिस से एक दिन की छुट्टी मांगना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। उसने बहुत ही असहज स्थिति पैदा कर दी है।
जब बॉस ने कर्मचारी से बवासीर से पीड़ित होने का चिकित्सीय प्रमाण पत्र मांगा, तो कर्मचारी ने ऐसा किया जिससे स्थिति और असहज हो गई। एक रिपोर्ट के अनुसार, रेडिट पोस्ट में कर्मचारी ने कहा, “मैंने आज फोन किया क्योंकि मुझे बवासीर है और मैं खड़ा तक नहीं हो पा रहा हूं। मेरे मैनेजर ने छुट्टी के लिए मुझसे बवासीर का सबूत मांगा। इसलिए मैंने उन्हें बवासीर के साथ अपने पिछले हिस्से की तस्वीर भेज दी।”
हालांकि, तस्वीर भेजने के बाद कर्मचारी को कंपनी के नियमों के संभावित उल्लंघन की भी चिंता है। पोस्ट में उसने आगे कहा, “अब इस बारे में सोचते हुए मैं थोड़ा चिंतित हूं कि मैंने उसे तस्वीर भेजकर कंपनी के किसी नियम या कानून का उल्लंघन किया है या नहीं। अगर वह उन्हें ऐक्शन लेता है तो क्या मैं एचआर या पुलिस की परेशानी में पड़ सकता हूं?”
शख्स की सोशल मीडिया पोस्ट ने अब प्राइवेट कंपनियों में छुट्टियों को लेकर नई बहस शुरू कर दी है। कई यूजर्स ने कमेंट्स में उनके साथ भी इस तरह की मिलती-जुलती घटनाओं का उल्लेख किया। एक ने कहा कि मेरे साथ भी कई बार छुट्टी को लेकर बॉस से झगड़ा होता है।
कुछ समय पहले भी छुट्टी को लेकर बॉस और कर्मचारी के बीच इसी तरह की बातचीत वायरल हुई थी। Reddit पर पोस्ट के मुताबिक, मैनेजर कर्मचारी को को छुट्टी मांगने पर कह रहा है कि नियमों के मुताबिक, बीमारी के लिए छुट्टी मांगने से सात दिन पहले आवेदन करना जरूरी है। उसने एक दिन की छुट्टी मांगी थी। उसके मैनेजर ने कहा कि आपको इमरजेंसी लीव के लिए सात दिन पहले आवदेन करना चाहिए था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved