मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को आगामी महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव (Elections) के लिए अपने उम्मीदवारों (Candidates) की पहली लिस्ट जारी कर दी. 99 उम्मीदवारों की लिस्ट में उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और राज्य भाजपा प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले का नाम भी शामिल है.
देवेन्द्र फडणवीस जहां नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से चुनाव लड़ेंगे, वहीं चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी से मैदान में उतारा गया है. लिस्ट के अन्य प्रमुख नेताओं में घाटकोपर पश्चिम से राम कदम, चिकली से श्वेता महाले पाटिल, भोकर से अशोक चौहान की बेटी श्रीजया अशोक चव्हाण और कांकावली से नीतीश राणे शामिल हैं.
इसी तरह से बालापुर से सुधीर मुट़गीवार, जबकि भोकदरन से संतोष राव साहब दानवे पर पार्टी ने भरोसा जताया है. वांड्रे वेस्ट से आशीष शेलार, मालाबार हिल से मंगल प्रभात लोढ़ा, कोलाबा से राहुल नार्वेकर, सतारा से छत्रपति शिवेंद्र राजे भोसले पार्टी की तरफ से चुनावी मैदान में होंगे.
चुनाव आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होगा. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. भाजपा, जो एकनाथ शिंदे की शिवसेना और एनसीपी के अजीत पवार गुट के साथ गठबंधन में है, ने हाल ही में संपन्न हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत के हासिल की, जहां उसने लगातार तीसरी बार सत्ता में आकर कांग्रेस का सपना तोड़ दिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved