• img-fluid

    बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष बोले, ‘सलमान ने माफी नहीं मांगी उनका पूरा परिवार झूठा’

  • October 20, 2024

    मुंबई। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई (Devendra Bishnoi) का कहना है कि सलमान खान को काले हिरण का शिकार (Blackbuck Hunting) करने पर पछतावा होना चाहिए और उन्हें अपनी इस गलती के लिए बिश्नोई समाज से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका समाज बीते 24-25 साल से इस दर्द को लिए घूम रहा है और लॉरेंस भी इसी वजह से दुखी है।

    यह बात उन्होंने तब कही जब उनसे पूछा गया कि मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह सलमान खान के करीबी थे और हिरण शिकार मामले की वजह से लॉरेंस सलमान के पीछे पड़ा है। इसके अलावा उन्होंने सलमान के पिता सलीम खान के हाल ही में दिए इंटरव्यू में कही एक बात को लेकर कहा कि उन्होंने हमारे समाज के साथ दूसरा अपराध किया है।



    ‘लॉरेंस भी उस घटना से दुखी’
    बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने एएनआई से बातचीत में कहा कि ‘बाबा सिद्दीकी की हत्या के बारे में तो हमें कुछ पता नहीं है और इस मामले में पुलिस जांच भी चल रही है। बाकी सलमान खान ने जो ब्लैक बग (काले हिरण) की हत्या की थी, उसका शिकार किया था, उससे समाज बहुत आहत है और पिछले 24-25 साल से हम लोग उसका दर्द लिए घूम रहे हैं और लॉरेंस भी उसी से दुखी है।’

    ‘सलमान के पिता ने दूसरा अपराध किया’
    जब उनसे पूछा गया कि बिश्नोई समाज क्या चाहता है, तो जवाब में उन्होंने कहा, ‘विश्नोई समाज यह चाहता है कि सलमान ने जो बड़ी भारी गलती की है, उस गलती की उसे माफी मांगनी चाहिए। उसे इस बात का पश्चाताप होना चाहिए। जबकि हो इससे बिल्कुल उल्टा रहा है। कल ही उसके पिता ने बयान दिया है कि सलमान ने शिकार किया ही नहीं है। तो क्या जो ब्लैक बग खत्म हुआ, उसके चश्मदीद गवाह, पुलिस और वन विभाग ने जो मुकदमा दर्ज किया, वो जेल में रहा, कोर्ट ने उसे सजा सुनाई, ये सब झूठ है क्या, क्या वो एक ही सच्चा है क्या? सलमान खान का परिवार ही झूठ बोल रहा है।’

    आगे उन्होंने कहा, ‘हाल ही में सलमान के पिता सलीम खान ने तो पैसे लेने का भी आरोप लगा दिया। बिश्नोई समुदाय पर्यावरण, पेड़-पौधे और वन्य जीवों को बचाने वाला ऐसा समाज है, जो निःस्वार्थ भाव से प्रकृति को बचाता है, सृष्टि को बचाता है। क्या उसे ऐसे हराम के पैसे चाहिए क्या? कभी नहीं चाहिए। हम लोग तो मेहनत मजदूरी करके, हमारे धंधे से, हमारे व्यापार से, हम किसान लोग हैं। हम तो हमारे में बहुत खुश हैं। हमें हराम का पैसा नहीं चाहिए। सलमान के पिता ने ऐसी बात कहकर हमारे समाज के साथ दूसरा अपराध किया है।’



    सलमान के पिता पर इसलिए भड़के
    बता दें कि सलमान खान के पिता ने हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा था कि सलमान खान ने हिरण का शिकार नहीं किया था। उसको जानवरों को मारने का शौक नहीं है, बल्कि वह तो जानवरों से मोहब्बत करता है। वहीं लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकी पर उन्होंने कहा कि यह सब वसूली के लिए हो रहा है। इसी बात पर बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष ने आपत्ति जताई।

    बीते हफ्ते मुंबई में हुई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एकबार फिर खबरों में छाया हुआ है। मुंबई पुलिस को आशंका है कि सिद्दीकी की हत्या बिश्नोई के इशारे पर की गई, क्योंकि फेसबुक पर की गई एक पोस्ट दावा किया गया था कि जो सलमान खान की मदद करेगा, वह अपना हिसाब-किताब लगाकर रखे।

    खबरों के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई इसलिए सलमान खान के पीछे पड़ा है क्योंकि उन्होंने साल 1998 में फिल्म ‘हम साथ-साथ है’ की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार किया था। वैसे बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (31) उर्फ ​​बलकरण बराड़ जो कि फिलहाल जेल में बंद है, 1998 में उसकी उम्र महज पांच साल थी, जब अभिनेता सलमान खान से जुड़ा काला हिरण शिकार का मामला सामने आया था।

    Share:

    निक्की तंबोली के साथ अपने रिलेशनशिप पर अरबाज पटेल ने तोड़ी चुप्‍पी

    Sun Oct 20 , 2024
    मुंबई। बिग बॉस मराठी 5 (Bigg BossMmarathi 5) शो के समय अरबाज पटेल (Arbaaz Patel) काफी सुर्खियों में रहे। भले ही रियलिटी शो खत्म हुए कई दिन हो गए हों, लेकिन अरबाज पटेल और निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) की चर्चा अब भी जारी है। वह शो से पहले लीजा बिंद्रा के साथ रिलेशनशिप में थे, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved