इंदौर (Indore)। मैंने कभी गाने का रियाज़ नहीं किया, जो भी मिला है, वह सब रब का दिया हुआ है, क्योंकि मुझे खुद पर विश्वास है और भगवान साथ है, तो सब कुछ संभव है। मैं तीसरी क्लास से गा रहा हूं और सातवीं क्लास से मैंने लिखना शुरू कर दिया था। अगर आज मैं इस मुकाम पर नहीं होता, तो भी गायक होता, क्योंकि एक गायक गायक ही होता है। चाहे वह बड़े मुकाम पर हो या किसी मोहल्ले के स्टेज पर गा रहा हो।
यह बाद अभिनेता और गायक गुरु रंधावा ने इंदौर में कही। उन्होंने आज से इंदौर से अपने मूनराइज इंडिया टूर की शुरुआत की है, जो अगले दो महीने में देश के कुछ चुनिंदा शहरों में पहुंचेगा। आज शाम होटल एसेंशिया में हुए इस लाइव कंसर्ट के पहले गुरु रंधावा ने इंदौर मीडिया से चर्चा की और 56 दुकान पर जाकर इंदौरी जायकों के स्वाद भी लिए। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने इंदौर की स्वच्छता की तारीफ भी की और कहा कि मैं दुनिया में आया ही लोगों का एंटरटेन करने के लिए हूं।
गुरु रंधावा ने सलमान खान को बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि मैं अपना ध्यान रखता हूं, पड़ोस में क्या हो रहा है, मैं वहां तक ध्यान नहीं देता हूं। वहीं, नशे को लेकर उन्होंने कहा कि वह हमेशा से वे नशे के खिलाफ हैं और आज तक किसी भी नशीली वस्तु का उन्होंने एडवर्टाइजमेंट नहीं किया है। उन्होंने कहा कि आज इसी कंसर्ट से वे युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने की शुरुआत भी करेंगे। गुरु रंधावा का ये टूर शो 21 दिसंबर तक चलेगा, जिसके लिए उन्होंने विशेष तैयारी की है और कुछ नए गाने भी तैयार किए हैं। इसमें पंजाबी से लेकर बॉलीवुड सॉन्ग तक शामिल होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved