मुल्तान (पाकिस्तान). पाकिस्तान (Pakistan) और इंग्लैंड (England) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला मुल्तान (Multan) में खेला गय. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 152 रनों से जीत हासिल की. मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान ने इंग्लैंड को जीत के लिए 297 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम खेल के चौथे दिन (18 अक्टूबर) 144 रनों पर ही ढेर हो गई. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में खेला जाएगा.
पाकिस्तान ने 1348 दिन बाद अपने घर पर टेस्ट क्रिकेट में जीत हासिल की है. इससे पहले पाकिस्तान को अपने घर पर आखिरी टेस्ट जीत फरवरी 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली थी. उसके बाद पाकिस्तान ने जो 11 टेस्ट मैच खेले थे, उसमें 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा था. अब 12वें टेस्ट में उसने जीत हसिल की है.
साजिद-नोमान ने मिलकर लिए सभी 20 विकेट
पाकिस्तान ने इस मुकाबले के लिए बाबर आजम, शाहीन आफरीदी और नसीम शाह को रेस्ट दिया था. पाकिस्तान का ये दांव कामयाब रहा. बाबर की जगह खेलने उतरे कामरान गुलाम ने पहली पारी में शानदार शतक (118 रन) जड़ा. कामरान अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेलने उतरे थे. पाकिस्तान की जीत के हीरो स्पिनर्स नोमान अली और साजिद खान रहे. साजिद और नोमान ने मिलकर इस मैच में इंग्लैंड के सभी 20 विकेट निकाले.
मैच का संक्षिप्त स्कोरकार्ड
पाकिस्तान: पहली पारी 366 रन, दूसरी पारी 221 रन
टारगेट: 297 रन
इंग्लैंड: पहली पारी 291 रन, दूसरी पारी 144 रन
एक टेस्ट मैच में दो गेंदबाजों द्वारा सभी 20 विकेट
मोंटी नोबल (13) और ह्यूग ट्रंबल (7) बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 1902
कॉलिन ब्लाइथ (11) और जॉर्ज हर्स्ट (9) बनाम ऑस्ट्रेलिया, बर्मिंघम, 1909
बर्ट वोग्लर (12) और ऑब्रे फॉल्कनर (8) बनाम इंग्लैंड, जोहानिसबर्ग, 1910
जिम लेकर (19) और टोनी लॉक (1) बनाम ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर, 1956
फजल महमूद (13) और खान मोहम्मद (7) बनाम ऑस्ट्रेलिया, कराची, 1956
बॉब मैसी (16) और डेनिस लिली (4) बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1972
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े (पाकिस्तानी गेंदबाज)
13/101- अब्दुल कादिर, लाहौर, 1987
12/99- फजल महमूद, द ओवल, 1954
11/147- नोमान अली, मुल्तान, 2024*
11/234- अबरार अहमद, मुल्तान, 2022
इंग्लैंड के खिलाफ पारी में बेस्ट बॉलिंग (पाकिस्तानी गेंदबाज)
9/56- अब्दुल कादिर, लाहौर, 1987
8/46- नोमान अली, मुल्तान, 2024*
8/164- सकलैन मुश्ताक, लाहौर, 2000
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved