img-fluid

इंदौर : 45 की उम्र के बाद बढऩे लगे ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के मरीज

October 18, 2024

इंदौर। शहर (Indore) के तेजी से बढ़ रहे विकास और सीमेंटीकरण (Cementation) के कारण 45 की उम्र के बाद घुटनों के जॉइंट (Knee Joints) में परेशानी का सामना देखा जा रहा है। खान-पान में बदलाव और फास्ट फूड के कारण जोड़ों के ऑयलिंग झिल्ली में परिवर्तन देखा जा रहा है । हालांकि डॉक्टर (Doctor) हर दिन रोबोटिक सर्जरी का प्रशिक्षण लेकर मरीज को लाभ पहुंचा रहे हैं। मरीज को अस्पताल से जल्दी छुट्टी मिलने के साथ-साथ फिजियोथैरेपी की भी कम जरूरत पड़ती है।


बढ़ती उम्र, जीवनशैली में अनियमिता और बढ़ता वजन घुटनों, कूल्हों के जोड़ में ऑयलिंग कम कर रहा है, जिसकी वजह से मरीजों की संख्या में हर दिन बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि डॉक्टरों ने भी ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी में आधुनिक रोबोटिक प्रणाली को अपनाया है, जो कि अत्यधिक सटीकता और कुशलता के साथ रिप्लेसमेंट कर रही है। मरीज को कम दर्द, तेजी से रिकवरी, बेहतर जीवन मिलने के साथ-साथ फिजियोथैरेपी की भी कम आवश्यकता पड़ रही है। ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ दीपक मंत्री ने 3डी तकनीक व करियर टेक्नोलॉजी की मदद से तैयार की गई मशीन के माध्यम से हो रही रिप्लेसमेंट सर्जरी के लाभ बताए। उन्होंने बताया कि मीशो रोबोटिक प्रणाली के माध्यम से 3डी सिटी स्कैन के आधार पर मरीज के जोड़ का एक 3डी मॉडल बनाया जाता है, जिसकी मदद से सर्जन ऑपरेशन के पहले ही सटीक योजना बनाकर तैयारी कर लेते हैं। ऑपरेशन के दौरान रोबोट सर्जन की मदद करता है और बेहद सटीकता से रिप्लेसमेंट लगाया जाता है। इस तकनीक से हड्डियों में कम कटिंग होती है, खून का स्त्राव भी काम होता है।

Share:

करोड़ों के 19 एसटीपी के लिए प्रशासन से मिलीं 19 जमीनें

Fri Oct 18 , 2024
ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी इलाकों में भी दो हेक्टेयर जमीन मिलने के बाद अब वहां जल्द काम शुरू होंगे इन्दौर (Indore)। प्रोजेक्ट नमामि गंगे और अमृत-2 के तहत शहर के कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर करोड़ों के एसटीपी बनाए जाना हैं। इसके लिए पहले दौर में जमीनों को लेकर चल रही माथापच्ची अब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved