मुंबई। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ बीते कई हफ्तों से रिलीज को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की ये फिल्म सेंसर बोर्ड में अटकी थी। सेंसल बोर्ड (Sense Board) ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई हुई थी। अब सेंसर बोर्ड ने गुरुवार को इस फिल्म को हरी झंडी दे दी है। अब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। जल्द ही इसको लेकर तारीख भी जारी कर दी जाएगी।
View this post on Instagram
विवादों में फंसी थी फिल्म?
बता दें कि कंगना रनौत स्टारर ये फिल्म बीते 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जिंदगी पर बनी इस फिल्म को लेकर विरोध भी देखने को मिला था। कई सिख समुदाओं ने इस फिल्म को लेकर विरोध जताया था। साथ ही हरियाणा चुनावों से पहले इस फिल्म को रिलीज करने पर भी कई तरह के खतरे मंडरा रहे थे। इन्ही सब विवादों के चलते फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया था। इसके बाद फिल्म सेंसर बोर्ड में लंबे समय तक अटकी रही। अब फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है और जल्द ही सिनेमाघरों में दस्त देने के लिए तैयार है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved