• img-fluid

    US : भारतीय RAW अधिकारी ने पन्नू की हत्‍या की साजिश रची, अमेरिका का बड़ा आरोप

  • October 18, 2024

    वॉशिंगटन । अमेरिका के न्याय विभाग (US Department of Justice)ने भारतीय रॉ अधिकारी(Indian RAW officers) पर सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Separatist Gurpatwant Singh Pannu)की हत्या की साजिश का आरोप (murder conspiracy allegation)लगाया है। गुरुवार को न्यूयॉर्क में एक अमेरिकी अदालत के समक्ष यह दावा किया गया। इसमें कहा गया कि पिछली गर्मियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान और उसके आसपास का यह मामला है। अमेरिकी अधिकारियों ने आरोपी की पहचान 39 वर्षीय विकास यादव के रूप में की है। वह कैबिनेट सचिवालय में काम करता था, जिसमें भारत की विदेशी खुफिया सर्विस रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) शामिल है। माना जा रहा है कि यादव अब सरकारी कर्मचारी नहीं है। उस पर तीन मामलों का आरोप लगाया गया है, जिसमें हत्या के लिए भाड़े पर हायरिंग करना और मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश रचना भी शामिल है।


    पन्नू मामले में सह-साजिशकर्ता निखिल गुप्ता को पिछले साल चेकोस्लोवाकिया से गिरफ्तार किया गया था। यहां से प्रत्यर्पण के बाद वह अमेरिकी जेल में बंद है। अमेरिकी अटॉर्नी जनरल मेरिक बी. गारलैंड ने कहा, ‘ये आरोप गंभीर है। न्याय विभाग अमेरिकियों को निशाना बनाने, उन्हें खतरे में डालने और उन अधिकारों को कमजोर करने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं करेगा, जिनका हर अमेरिकी नागरिक हकदार है।’ एफबीआई निदेशक क्रिस्टोफर रे का भी बयान आया है। उन्होंने कहा, ‘भारतीय सरकारी कर्मचारी ने कथित तौर पर आपराधिक सहयोगी के साथ मिलकर साजिश रची। अमेरिका की धरती पर एक अमेरिकी नागरिक की हत्या करने का प्रयास किया गया।’

    भारत सरकार का क्या है मामले पर पक्ष

    गौरतलब है कि भारत सरकार ने अमेरिका की धरती पर अमेरिकी नागरिक की हत्या की साजिश में शामिल होने से इनकार किया है। अमेरिका के आरोपों पर नई दिल्ली ने इसकी जांच के लिए समिति का भी गठन किया है। सिख अलगाववादी पन्नू की हत्या की कथित नाकाम साजिश के सिलसिले में गठित भारतीय जांच समिति की अमेरिका में अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इसके बाद भारत ने गुरुवार को कहा कि उसने यूएस की ओर से दी गई जानकारी को बहुत गंभीरता से लिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पुष्टि की कि आरोपी व्यक्ति अब भारत सरकार का कर्मचारी नहीं है। अमेरिका ने पहले कहा था कि भारत सरकार ने पन्नू की हत्या की साजिश के आरोपों से निपटने में गंभीरता दिखाई है।

    Share:

    Vande Bharat Express: वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन का फैन हुआ UAE पत्रकार, कहा- यूरो की नहीं है ये...

    Fri Oct 18 , 2024
    नई दिल्‍ली । सेमी हाईस्पीड ट्रेन (semi high speed train)वंदे भारत एक्सप्रेस के प्रशंसक विदेश(Express Fans Abroad) में भी हैं। हाल ही में UAE यानी संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates)के एक पत्रकार ने वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express)के स्लीपर वर्जन का वीडियो साझा किया है। उन्होंने इसकी तुलना विदेश की आधुनिक ट्रेनों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved