उज्जैन। उच्च माध्यमिक यानी वर्ग1 शिक्षक भर्ती से जुड़े उम्मीदवारों के लिये बड़ा फैसला हुआ है। एमपी हाईकोर्ट ने भर्ती पर से रोक हटा दी है। वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 के चयनित शिक्षकों के अब ज्वाइनिंग लेटर जारी हो सकेंगे। वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2018 में ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के केस के कारण 2023 की भर्तीं के ज्वाइनिंग लेटर पर रोक लगी हुई थी, जिसे अब हटा दिया गया है। वर्गं1 शिक्षक भर्ती 2018 में ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के केस की सुनवाई 12 नवंबर को होगी। उससे पहले विभाग डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन और च्वाइस फिलिंग कर चुके 4 हजार से अधिक चयनित शिक्षकों को ज्वाइनिंग लेटर जारी कर देगा। विभाग के पास कोर्ट का आदेश आते ही ज्वाइनिंग लेटर देना शुरु हो जाएंगे।
पदवृद्धि की भी जगी उम्मीद
स्कूल शिक्षा विभाग अभी भर्ती के लिए पहली काउंसलिंग ही कर रहा है। भतीज़् से जुड़े उम्मीदवार लंबे समय से पदवृद्धि की मांग कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार इसे लेकर विभाग ने वित्त से परामर्श भी ले लिया है, लेकिन कोटज़् से रोक होने के कारण 4 हजार चयनित शिक्षकों के ही ज्वाइनिंग लेटर अटके हुए थे, ऐसे में पदवृद्धि की सोचना भी बेमानी था। भर्ती से रोक हटने से अब द्वितीय काउंसलिंग के रूप में वेटिंग शिक्षकों के लिए भी पदवृद्धि की राह खुल सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved