• img-fluid

    झारखंड : गोलगप्पे बनाने के लिए पैरों से आटा गूंथने का वीडियो वायरल, हार्पिक और यूरिया का भी किया इस्तेमाल

  • October 17, 2024

    गढ़वा । गाजियाबाद के क्रॉस रिपब्लिक क्षेत्र में रहने वाले एक कारोबारी के घर काम करने वाली मेड के पेशाब से आटा गूंथकर रोटी बनाने के बाद अब झारखंड (Jharkhand) के गढ़वा (Garhwa) से एक वीडियो वायरल (Video viral) हुआ है, जहां गोलगप्पे (golgappas) बनाने के लिए पैरों से आटा गूंथा जा रहा था. वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू की. इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में गुस्से का महौल है.

    यह घटना मझिआंव बाजार थाना क्षेत्र की है, यहां दो दुकानदार गोलगप्पा बनाने के लिए पैर से आटा गूंथने का काम कर रह थे. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो गोलगप्पे में स्वाद बढ़ाने के लिए हार्पिक और यूरिया खाद का भी इस्तेमाल कर रहे थे.


    इस घटना का वीडियो बनाने वाले अरविंद यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके मौसेरे भाई अंशु एंव राघवेंद्र से झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने अंशु और राघवेंद्र का पैरों से आटा गूंथने वाला वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

    इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए स्थानीय थाना प्रभारी, आकाश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. अंशु झांसी जिले के सेसा गांव दूसरा राघवेंद्र जालौन जिले के नूरपुर गांव का निवासी है.

    पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
    पुलिस ने बताया कि उनके पास से एक सफेद रंग का ठोस पदार्थ मिला है, जिसे फिटकरी की तरह बताया गया है. यह पदार्थ को पानी में डालने पर वह उसे खट्टा बना देता है. अब उसे मेडिकल लैब में भेजा जाएगा ताकि उसकी जांच की जा सके. दोनों युवक गढ़वा के किराना दुकान से सफेद केमिकल खरीदते हैं, जिसकी भी जांच की जाएगी. वहीं स्थानीय लोग दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं.

    Share:

    Jammu-Kashmir: चुनाव में जीत के बाद कैसे है कांग्रेस-NC के रिश्ते, उमर ने सबकुछ बताया

    Thu Oct 17 , 2024
    श्रीनगर । जम्मू और कश्मीर(Jammu and Kashmir) में साथ मिलकर चुनाव लड़ीं कांग्रेस (Congress contested the elections)और नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार (National Conference Government)में अलग-अलग रह सकती हैं। कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने सरकार (The Congress formed the government)को बाहर से ही समर्थन देने का फैसला किया है। फिलहाल, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved