img-fluid

Nothing 30 अक्टूबर को लांच करेगा नया स्मार्टफोन, फोन में लगा है अंधेरे में चमकने वाला बैक पैनल

October 16, 2024

नई दिल्‍ली । कार्ल पेई का ब्रांड Nothing ने स्मार्टफोन मार्केट में अपनी अलग पहचान बना ली है। अब खबर है कि नथिंग 30 अक्टूबर को एक नया फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन Nothing Phone 2a कम्युनिटी एडिशन है। Nothing Phone 2a Community Edition के लिए ब्रांड ने डिज़ाइन, वॉलपेपर और पैकेजिंग के लिए आइडिया कम्युनिटी से लिए हैं।

अब नथिंग ने घोषणा की है कि वह 30 अक्टूबर को 11:00 जीएमटी (4:30 बजे IST) पर अपने अगले नथिंग फोन 2ए कम्युनिटी एडिशन स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा।


जहां तक ​नए फोन की बात है तो यह सामान्य फोन 2ए जैसा दिखता है। जो चीज़ नए कम्युनिटी एडिशन को फोन 2a से अलग करती है, वह है अंधेरे में चमकने वाला बैक पैनल। आप यह भी देखेंगे कि डिवाइस को नए वॉलपेपर और नई पैकेजिंग मिलेगी जो डिवाइस के Neo ग्रीन कलर को हाईलाइट करेगी।

नथिंग फोन 2a कम्युनिटी एडिशन का डेवलपमेंट नथिंग फोन 2a के लॉन्च के बाद मार्च में शुरू हुआ। इस प्रोजेक्ट में यूजर्स से फोन 2ए के लेकर डिज़ाइन बनाने के लिए कहा गया और यह छह महीने तक चला। इसके पहला स्टेप में हार्डवेयर डिज़ाइन पर फोकस था, दूसरे में वॉलपेपर, तीसरे में नए फोन के लिए पैकेजिंग और आखिर में मार्केटिंग कैंपेन को डिज़ाइन किया गया।

भारत में Nothing Phone 2a की कीमत और स्पेसिफिकेशन
फोन 2a का बेस 8GB + 128GB रैम और स्टोरेज मॉडल भारत में 23,999 रुपये में लॉन्च हुआ। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो SoC पर चलता है और इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है। इसमें पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा है और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। हैंडसेट में IP54-रेटेड बिल्ड है।

Share:

अमेरिका ने गाजा को लेकर इजरायल को दिया अल्टीमेटम, जानें

Wed Oct 16 , 2024
नई दिल्ली. मिडिल ईस्ट (middle east)  में तनाव इस समय चरम पर है. इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच इस जंग को लेकर अमेरिका (America) की बाइडेन सरकार (biden government) ने इजरायल को चेतावनी दी है. अमेरिकी सरकार ने इजरायल को 30 दिनों का अल्टीमेटम (ultimatum)  दिया है. अमेरिका का कहना है कि इजरायल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved