• img-fluid

    Jio ने लॉन्च किए दो 4G फोन, 123 रुपये में पूरे महीने होगी बात और चलेगा इंटरनेट

  • October 15, 2024

    डेस्क। Jio ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2024 में बड़ा धमाका करते हुए दो और सस्ते 4G फोन लॉन्च किए हैं। ये जियो के Bharat सीरीज में लॉन्च हुए V2 4G फोन के अपग्रेड मॉडल हैं। JioBharat V3 4G और V4 4G फोन के साथ UPI पेमेंट करने के लिए JioPay का इंटिग्रेशन किया गया है। इसके अलावा यूजर्स को 450 से ज्यादा फ्री लाइव टीवी चैनल, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और सस्ते इंटरनेट डेटा का भी लाभ मिलेगा।

    JioBharat V3 और V4 4G फोन की कीमत 1,099 रुपये है। इन दोनों फीचर फोन को Amazon, JioMart समेत देश के लीडिंग रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। इन दोनों फीचर फोन के साथ कंपनी 123 रुपये में एक महीने का रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है, जिसमें यूजर्स को पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग के साथ-साथ कुल 14GB डेटा का लाभ मिलेगा।


    जियो के ये दोनों 4G फीचर फोन एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। हालांकि, इन दोनों फोन के डिजाइन में अंतर है। पिछले साल लॉन्च हुए JioBharat V2 के मुकाबले V3 को स्टाइलिश बनाया गया है। वहीं, V4 का डिजाइन सिंपल रखा गया है। ये दोनों फोन 1,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आते हैं। इनमें 128GB तक स्टोरेज वाले एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड का सपोर्ट मिलता है। वहीं, ये फोन 23 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ आते हैं।

    Jio ने इन दोनों 4G फीचर फोन में JioTV ऐप का एक्सेस दिया है, जिसके जरिए 455 लाइव टीवी चैनल फ्री में देखे जा सकते हैं। इसके अलावा Jio Cinema ऐप का भी एक्सेस मिलेगा, जिसमें यूजर्स अपने पसंदीदा वेब सीरीज, टीवी शोज और मूवीज देख सकेंगे। यही नहीं, जियो के ये फीचर फोन किसी स्मार्टफोन से कम नहीं हैं। इनमें JioChat का सपोर्ट मिलता है, जिसके जरिए यूजर्स इंस्टैंट मैसेजिंग का आनंद ले सकते हैं।

    Share:

    विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में 20 नवंबर एवं झारखंड में 13 और 20 नवंबर को होगा मतदान

    Tue Oct 15 , 2024
    नई दिल्ली । विधानसभा चुनाव के लिए (For Assembly Elections) महाराष्ट्र में 20 नवंबर (In Maharashtra on 20th November) एवं झारखंड में 13 और 20 नवंबर को (In Jharkhand on 13th and 20th November) मतदान होगा (Voting will be held) । भारतीय चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved