img-fluid

मारुति ने लाॅन्च की Baleno Regal Edition हैचबैक, जानिए कीमत और फीचर्स

October 15, 2024

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो का नया रिगल एडिशन लॉन्च कर दिया है. यह सभी वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इस एडिशन की खरीद पर ग्राहकों को 60,000 रुपये से अधिक की मुफ्त एक्सेसरीज दी जा रही है. हालांकि, ग्राहक इस ऑफर का सीमित समय के भीतर ही लाभ उठा पाएंगे. इस एडिशन में बलेनो की एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव किए गए हैं, जैसे फ्रंट लिप स्पॉइलर, वैक्यूम क्लीनर और स्टीयरिंग व्हील कवर, जो बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के दिए जा रहे हैं.

रिगल एडिशन में एक्सेसरीज के अलावा बलेनो के फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके प्रमुख फीचर्स में 9-इंच टचस्क्रीन शामिल है, जिसमें वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto की सुविधा है. इसके अलावा, हेड्स-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी और रियर वेंट्स भी दिए गए हैं. बलेनो के सेफ्टी फीचर्स में छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-होल्ड असिस्ट और 360-डिग्री कैमरा शामिल हैं. इसके अलावा, सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट्स, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स और रियर पार्किंग सेंसर्स भी दिए गए हैं.


मारुति बलेनो पेट्रोल और CNG दोनों विकल्पों में उपलब्ध है. इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी का भी आप्शन मिलता है. पेट्रोल माॅडल्स में यह कार 90 PS की पाॅवर और 113 Nm का टाॅर्क जनरेट करती है. फ्यूल एफिसिएंसी की बात करें तो पेट्रोल माॅडल में 22.35 kmpl और सीएनजी में 30.61 km/kg की माइलेज मिलती है. मारुति बलेनो की कीमतें 6.66 लाख रुपये से लेकर 9.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) तक हैं. यह अन्य हैचबैक्स जैसे हुंडई i20, टाटा अल्ट्रोज, टोयोटा ग्लैंजा और सिट्रोएन C3 क्रॉस-हैच को टक्कर देती है.

Share:

संपत्ति कर शिविर से एक दिन में निगम को हुई 10 लाख से ज्यादा की आय

Tue Oct 15 , 2024
उज्जैन। शहरवासियों पर नगर निगम के संपत्तिकर का करीब 10 करोड़ रुपए से ज्यादा का बकाया है। इसकी वसूली के लिए 14 अक्टूबर से नगर निगम ने वसूली अभियान शुरू किया है जो एक माह तक चलेगा। इस अभियान के तहत सभी 6 जोन के 54 वार्डों में शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविर के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved