नई दिल्ली. लेबनान (Lebanon) के चरमपंथी संगठन हिज्बुल्लाह (Hezbollah) ने इजरायल (Israel) पर जबरदस्त हमला (deadliest attack) किया है. ईरान (Iran) समर्थित हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर सुसाइड ड्रोन (Drones) और मिसाइल (Missile) हमले किए हैं, जिनमें इजरायली सेना आईडीएफ (IDF) के चार सैनिकों की मौत हो गई है जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं.
हिज्बुल्लाह ने बिन्यामिना में मिलिट्री बेस को निशाना बनाकर हमला किया. इजरायल पर हिज्बुल्लाह के इस हमले को अब तक का सबसे घातक हमला माना जा रहा है. इस हमले में इजरायल में अब तक 67 लोग घायल हुए हैं जिनमें कई की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
Yesterday, a UAV launched by the Hezbollah terrorist organization hit an army base.
4 IDF soldiers were killed in the incident.
The IDF shares in the grief of the bereaved families and will continue to accompany them.
We ask to refrain from spreading rumours and the names of…
— Israel Defense Forces (@IDF) October 13, 2024
उत्तरी इजरायल में रविवार रात विस्फोटों की आवाजें सुनाई देती रही. सात अक्तूबर 2023 के बाद से हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है. हिज्बुल्लाह का कहना है कि उनसे बिन्यामिना में इझरायील सेना के गोलानी ब्रिगेड कैंप पर हमला किया है.
स्कूल और UN बिल्डिंग के आसपास हमले कर रहा हिज्बुल्लाह!
इजरायली सेना आईडीएफ का कहना है कि हिज्बुल्लाह स्कूल और संयुक्त राष्ट्र की एक बिल्डिंग के आसपास रॉकेट दाग रहा है. छह अक्तूबर को भी हिज्बुल्लाह ने एक स्कूल से 25 मीटर की दूरी पर रॉकेट दागे थे. ठीक इसी तरह यूएन की बिल्डिंग से 200 मीटर की दूरी पर रॉकेट दागे गए थे, जिसमें आईडीएफ के दो जवानों की मौत हो गई थी. हमारे लोगों और सैनिकों पर इस तरह के हमलों को रोकने के लिए आईडीएफ को दक्षिणी लेबनान में ऑपरेशन को आगे बढ़ाते रहना होगा.
ירוטים במרחב חיפה כעת pic.twitter.com/M0bFczFoon
— כל החדשות בזמן אמת (@Saher_News_24_7) October 13, 2024
हिज्बुल्लाह ने जारी बयान में इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि हमने गोलामी ब्रिगेड कैंप पर कई ड्रोन दागे. बता दें कि गोलानी ब्रिगेड दरअसल इजरायली सेना की पांच इन्फेंट्री ब्रिगेड में से एक है.
इससे पहले लेबनान से हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर पांच प्रोजेक्टाइल दागे थे, जिसे इजरायली सेना ने सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर दिया था. ये घटना अपर गैलीली, सेंट्रल गैलीली, वेस्टर्न गैलीली, हाइफा, और कार्मेल क्षेत्रों में सुबह 9 बजे हुई थी.
एक अक्टूबर को इजरायल ने शुरू किया था ग्राउंड ऑपरेशन
इजरायल ने एक अक्टूबर को हिज्बुल्लाह के खिलाफ दक्षिणी लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किया था. इस जंग के दौरान दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हवाई और रॉकेट हमले भी कर रहे हैं. इजरायली हवाई हमलों में लेबनान में मरने वालों की संख्या 2,000 से अधिक हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद हिज्बुल्लाह के लड़ाके इजरायली सैनिकों के साथ लेबनान में टकरा रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved