• img-fluid

    US: तीसरी बार ट्रंप की हत्या का प्रयास! कैलिफोर्निया रैली के पास से संदिग्ध बंदूकधारी गिरफ्तार

  • October 14, 2024

    वाशिंगटन। क्या अमेरिका (America) में चुनाव (Elections) में दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former President Donald Trump) की हत्या का तीसरी बार प्रयास हुआ है? दरअसल, रिपब्लिकन कैंडिडेट (Republican candidate) की कैलिफोर्निया रैली (California Rally) के पास सुरक्षा चौकी पर एक संदिग्ध व्यक्ति की गिरफ्तारी (Arrest Suspicious person) हुई। इसके पास से गोलियों से भरीं बंदूकें, कई पासपोर्ट और नकली लाइसेंस प्लेट बरामद हुआ। इसे लेकर आशंका जताई जा रहा है कि यह शख्स रैली में ट्रंप की हत्या करने के मकसद से आया था। रिवरसाइड काउंटी शेरिफ चाड बियांको ने कहा, ‘हमारा मानना​है कि विभाग ने हत्या के प्रयास को रोक दिया है।’ हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि ये फिलहाल अटकलें ही हैं।


    जेल रिकॉर्ड के मुताबिक, संदिग्ध को शनिवार को जमानत पर रिहा भी कर दिया गया। सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि संघीय जांच चल रही है। उन्होंने कहा, ‘हम यही जानते हैं कि संदिग्ध अलग-अलग नामों से कई पासपोर्ट, फर्जी लाइसेंस प्लेट, बिना नंबर वाली गाड़ी और हथियारों के साथ चुनावी रैली में पहुंचा था। इसे देखते हुए विश्वास है कि हमने हत्या के एक और प्रयास को रोक दिया।’ इससे पहले, ट्रंप पर हमले की घटना बीते महीने उस समय हुई जब वह गोल्फ खेल रहे थे। उनसे कुछ ही दूरी पर तैनात सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने देखा कि लगभग 400 गज की दूरी पर मैदान के किनारे झाड़ियों के बीच एके राइफल का हिस्सा बाहर निकला हुआ था।

    गोल्फ खेलते वक्त और रैली में भी हत्या का प्रयास
    अधिकारियों ने बताया कि एक एजेंट ने गोली चलाई, जिसके बाद राउथ ने राइफल गिरा दी और एक एसयूवी में भाग गया। उन्होंने बताया कि राउथ ने भागते वक्त बंदूक के साथ 2 बैकपैक, निशाना लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक स्कोप और कैमरा भी मौके पर छोड़ दिया था। राउथ को बाद में पड़ोसी काउंटी में पुलिस ने रोक लिया। राउथ वेस्ट पाम बीच में संघीय अदालत के समक्ष पेश हुआ। राउथ की ओर से खुद के बारे में ऑनलाइन दी गई जानकारी में उसने स्वयं को ऐसा व्यक्ति बताया है जिसने हवाई में बेघर लोगों के लिए आवास बनाए। रूस के खिलाफ खुद का बचाव करने के लिए यूक्रेन के लिए लड़ाकों की भर्ती करने की कोशिश की और जो ट्रंप से नफरत करता है। इस घटना से पहले एक बंदूकधारी ने पेंसिल्वेनिया में 13 जुलाई को चुनावी रैली के दौरान ट्रंप को निशाना बनाकर गोलीबारी की थी। इस हमले में एक गोली ट्रंप के दाहिने कान को छूकर निकल गई थी।

    Share:

    राज्‍य के कामों में कठिनाई आती है तो मुझसे सलाह लें उमर, केजरीवाल ने दी अब्दुल्ला को सलाह

    Mon Oct 14 , 2024
    डोडा । आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल(National Convenor Arvind Kejriwal) ने रविवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference)के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Vice President Omar Abdullah)को विधानसभा चुनाव जीतने (win the assembly elections)पर बधाई दी और कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर जैसे ‘आधे राज्य’ को चलाने में कोई समस्या आती है तो वह (उमर) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved