img-fluid

करण जौहर-दिव्या खोसला के बीच छिड़ी जुबानी जंग, बिना नाम लिए एक दूसरे पर साधा निशाना

October 13, 2024

मुंबई। आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा ने हाल ही में सिनेमाघरों में दस्तक दी है। इस फिल्म को लेकर अब दिव्या खोसला और जिगरा के निर्माताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। हाल ही में दिव्या ने इंस्टाग्राम पर एक सिनेमाघर की तस्वीर साझा कर आलिया की फिल्म के कलेक्शन को झूठा बताया था।

इसके बाद करण जौहर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी साझा की। इसमें उन्होंने नाम लिए बिना कहा कि चुप रहना ही मूर्खों के लिए सबसे बेहतर जवाब होता है। करण की इस पोस्ट के कुछ ही समय बाद दिव्या ने भी एक क्रिप्टिक पोस्ट किया।


उन्होंने बिना नाम लिए हुए लिखा, “मूर्खों को सच्चाई भड़का देती है।” एक अन्य स्टोरी में उन्होंने लिखा, “जब बेशर्मी के साथ दूसरों की चीजों को चुराकर उस पर हक जमाया जाता है तो चुप रहकर ही बचना पड़ता है। ऐसे लोगों की कोई आवाज कोई रीढ़ की हड्डी नहीं होती।”

बता दें कि इस साल मई के महीने में सावी रिलीज हुई थी, जिसमें दिव्या खोसला नजर आई थीं। हाल ही में रिलीज हुई जिगरा की कहानी बिल्कुल उसी से मेल खाती है। फिल्म के ट्रेलर जारी होने के बाद से ही दिव्या की पीआर टीम सावी के स्क्रिप्ट में बदलाव कर इसे जिगरा के नाम से रिलीज करने का आरोप लगा रही है।

Share:

'पहल का उद्देश्य भारत के बुनियादी ढांचे में क्रांति लाना'; गतिशक्ति के तीन साल पूरे होने पर पीएम

Sun Oct 13 , 2024
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तीन साल पूरे होने पर सराहना की है। उन्होंने कहा कि पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान भारत के बुनियादी ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव लाने के उद्देश्य से एक परिवर्तनकारी पहल के रूप में उभरा है। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री ने यह भी कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved