नई दिल्ली । आईपीएल 2025 के ऑक्शन(IPL 2025 Auction) से पहले दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Captain Rishabh Pant)के एक पोस्ट ने इंटरनेट पर खलबली मचा(The post created a stir on the internet ) दी है। उन्होंने फैंस से पूछा कि अगर वह आईपीएल ऑक्शन में जाते हैं तो वह बिकेंगे या नहीं? अगर बिकेंगे तो कितने में बिकेंगे? फैंस ने इस पोस्ट पर तुरंत रिएक्ट करना शुरू कर दिया। कुछ ने उनकी नीलामी की प्राइज बताई तो कुछ ने कहा कि यह नशे में किया हुआ पोस्ट है। बता दें, आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन इस साल के अंत में होना है, उससे पहले हर टीम को 31 अक्टूबर से पहले-पहले बीसीसीआई को अपने रिटेन किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है।
ऋषभ पंत ने कार एक्सीडेंट के बाद इसी साल आईपीएल के जरिए ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी। इस सीजन उनकी टीम का परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा। मगर पंत का इंटरनेशनल कमबैक शानदार हुआ। वह भारत की टी20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा बने। वहीं अब बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के जरिए उन्होंने अपने पसंदीदा फॉर्मेट में भी वापसी की।
हालांकि अब, ऋषभ पंत के मेगा ऑक्शन से पहले इस पोस्ट ने दिल्ली कैपिटल्स के फैंस और मैनेजमेंट की धड़कने बढ़ा दी है। आईए देखते हैं फैंस के रिएक्शन-
22 Crore Easily Bro 🔥 pic.twitter.com/7CInFwVCbh
— TEJASH 🚩 (@LoyleRohitFan) October 11, 2024
If go to the auction. will I be sold or not and for how much ??
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) October 11, 2024
Bhai please stop using tweeter or car steering wheel when u r drunk.
Just a humble request— Raazi (@Crick_logist) October 11, 2024
ऋषभ पंत बांग्लादेश के खिलाफ जारी टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं है। उन्हें आगामी बिजी शेड्यूल के चलते आराम दिया गया है। अब वह एक्शन में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आएंगे। बीसीसीआई ने तीन मैच की इस सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। भारतीय स्क्वॉड में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है, जो खिलाड़ी बांग्लादेश सीरीज के लिए चुने गए थे उन्हें ही न्यूजीलैंड सीरीज के लिए चुना गया है। ट्रैवलिंग रिजर्व में हालांकि इस बार हर्षित राणा, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved