img-fluid

शाहजहांपुर जेल में मुस्लिम समुदाय के 29 पुरुषों ने भी रखा नवरात्रि का व्रत

October 11, 2024


शाहजहांपुर । शाहजहांपुर जेल में (In Shahjahanpur Jail) मुस्लिम समुदाय के 29 पुरुषों ने भी (29 men from Muslim Community also) नवरात्रि का व्रत रखा (Observed Navratri Fast) । जब उनसे जानना चाहा कि आप लोग नवरात्रि का व्रत क्या सोच कर रखे हैं तो उनका कहना था कि दुनिया में हर इंसान का एक ही भगवान है हम अपने विश्वास और चालान के अनुसार उनके अलग-अलग रूप मानकर उनकी पूजा करते हैं, हम इसी सर्व धर्म समभाव एवं एक ही शक्ति की मान्यता के आधार पर नवरात्रि का व्रत रखे हुए हैं ।

स्थानीय जेल में नवरात्र व्रत पूर्ण श्रद्धा व भक्ति के साथ शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हो रहे हैं । सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि कारागार में सभी जाति एवं संप्रदाय के लोग पूर्ण सद्भाव के साथ नवरात्रि का त्यौहार मना रहे हैं। हिंदू संप्रदाय के पुरुष एवं महिला बंदी पूर्ण भक्ति भाव के साथ नवरात्रि व्रत रखे हुए हैं और इसके साथ ही अन्य संप्रदाय के लोग उनका पूर्ण सहयोग कर रहे हैं । केवल यही नहीं 29 पुरुष जो के मुस्लिम समुदाय के हैं वह भी नवरात्रि का व्रत रखे हुए हैं ।

मोहम्मद रजी, दानिश, लड्डन, जाहिर, मोहम्मद दाऊद, कामिल बसीम, वकील ,शाहिद साद अली, जीशान , मुख्तार इरशाद, तैयब, शान मोहम्मद, मुस्ताक, रुखसार, लड्डन, सहरोज, जबर शेर, अबरार, सद्दाम, रुखसार, कबीर, इरशाद अली, वारिस ,सज्जाद मोहम्मद सलीम, इमरान समेत 200 से अधिक बन्दी नवरात्रि व्रत रखे हुए हैं। कुल 17 महिला बंदी भी नवरात्रि का व्रत रखे हुए हैं जिनमें से 10 महिलाओं ने पूरे नवरात्रि व्रत रखा हुआ है संपूर्ण जेल में हर तरफ आरती, पूजा, भजन-कीर्तन की आवाज आती रहती है । संपूर्ण कारागार का वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है ।

 

कारागार प्रशासन की तरफ से भी सभी बंदियों को भरपूर सहयोग प्रदान किया जा रहा है और उनके व्रत के लिए उन्हें व्रत में अनुरुप खाने की चीज उपलब्ध कराई जा रही है, जिसमें प्रत्येक बंदी को 750 ग्राम उबला हुआ आलू, आधा किलो दूध एवं 50 ग्राम चीनी उपलब्ध कराई जा रही है। आरती एवं भजन हेतु पुस्तके उपलब्ध कराई गई हैं, साथ ही भजन और कीर्तन के लिए वाद्य यंत्र उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही पूजा एवं आरती के लिए देवी मां की एवं अन्य भगवान एवं देवी-देवताओं की तस्वीर उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि किसी बंदी को अपने विश्वास के अनुसार पूजा एवं व्रत में किसी प्रकार की परेशानी न हो । जो बंदी व्रत नहीं रखे हुए हैं वह चाहे हिंदू हो या अन्य संप्रदाय के लोग, व्रत धारी बंदियों के पूजा एवं आरती आदि के समय पूरा सहयोग करते हैं और अपना स्थान छोड़कर के व्रतधारी बंदियों के लिए स्थान उपलब्ध करा देते हैं।

Share:

धान बेचने के लिए किसान 25 दिनों से मंडियों में धक्के खा रहे हैं - बजरंग गर्ग

Fri Oct 11 , 2024
चंडीगढ़ । बजरंग गर्ग (Bajrang Garg) ने कहा कि किसान (Farmers) धान बेचने के लिए (To sell Paddy) 25 दिनों से मंडियों में (In the markets for 25 days) धक्के खा रहे हैं (Have been Troubling) । हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष और हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने अपने राज्यस्तरीय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved