• img-fluid

    नाइजीरिया से भारत आई करोड़ों की कोकेन, इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट ने उड़ाए दिल्ली पुलिस के होश

  • October 11, 2024

    डेस्क: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स को लेकर एक ऑपेरशन में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में दो नाइजीरियन नागरिकों और उनके ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से 563 ग्राम कोकीन बरामद की है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 3.3 करोड़ रुपये है.

    दरअसल 27 सितंबर को क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि एक नाइजीरियाई नागरिक दिल्ली-NCR में ड्रग्स की सप्लाई करता है इसी सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाकर एक नाइजीरियाई नागरिक जोशुआ अमरचुक्वा को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर को भी पकड़ा.

    जोशुआ अमरचुक्वा की तलाशी के दौरान उसके पास से 257 ग्राम कोकीन बरामद की गई. क्राइम ब्रांच की पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि माइक नाम के एक नाइजीरियाई नागरिक ने उसे भारी मात्रा में कोकीन दी थी और वो इस ड्रग्स को दिल्ली NCR में बेचता था. जांच में ये भी खुलासा हुआ कि आरोपी विनीत उसका ड्राइवर है जो हर डील में उसके साथ रहता है.


    आरोपी जोशुआ अमरचुक्वा की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच ने एक और नाइजीरियाई नागरिक कोने एन गोलो सेयडू उर्फ ​​माइक को गिरफ्तार किया और उसके पास से 306 ग्राम कोकीन बरामद की गई. क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपी जोशुआ अमरचुक्वा 2021 में मेडिकल वीजा पर भारत आया था और तब से दिल्ली के आश्रम इलाके के सन लाइट कॉलोनी में रह रहा था. जल्द पैसा कमाने के लालच में वो माइक के संपर्क में आया.

    आरोपी माइक ने पूछताछ में बताया कि वो दो महीने पहले नाइजीरिया से बिजनेस वीजा पर भारत आया था. और वो अपने साथ 02 किलो कोकीन लाया था. वो सिर्फ उन्हीं लोगों को ड्रग्स सप्लाई करता था जो उसके जानकार होते थे इस काम में उसकी मदद जोशुआ अमरचुक्वा और टैक्सी ड्राइवर विनीत मदद करते थे. पुलिस के मुताबिक माइक का दिल्ली NCR में एक बड़ा नेटवर्क था. मामले की जांच जारी है.

    Share:

    नासिक मिलिट्री कैंप में धमाका, दो अग्निवीरों की मौत; विस्फोटक लोड करते समय हुआ ब्लास्ट

    Fri Oct 11 , 2024
    नासिक: नासिक आर्टिलरी सेंटर में एक दुखद घटना में नियमित प्रशिक्षण सत्र के दौरान हुए विस्फोट में दो अग्निवीरों की जान चली गई. यह दुर्घटना लाइव-फायर आर्टिलरी अभ्यास के दौरान हुई. यह विस्फोट उस समय हुआ जब सैनिक तोपखाने से फायरिंग का अभ्यास कर रहे थे, जिसमें दोनों अग्निवीर गंभीर रूप से घायल हो गए. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved