• img-fluid

    अखिलेश यादव के घर लाई गई JP की प्रतिमा, सपा नेता JPNIC में जाने पर अड़े

  • October 11, 2024

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में जननायक जयप्रकाश नारायण (Jaiprakash Narayan) जयंती पर सियासी जंग छिड़ गई है. विरोध प्रदर्शन के बीच अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने घर के बाहर जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बीच यूपी पुलिस के बड़े अफसर अखिलेश के घर पहुंचे. अखिलेश के घर के बाहर जेपी की मूर्ति लाई गई. अखिलेश को घर के बाहर ही माल्यार्पण करने को कहा गया. गाड़ी में रखकर जेपी की मूर्ति लाई गई. अखिलेश यादव जेपीएनईसी जाने पर अड़े हुए हैं. लखनऊ में उनके घर के बाहर कार्यकर्ताओं की जबरदस्त भीड़ है. बैरिकेडिंग लगी हुई है. जबरदस्त हंगामा हो रहा है.


    अपने घर के बाहर माल्यार्पण के बाद बोले अखिलेश यादव ने कहा कि हम जयप्रकाश नारायण की जयंती हर साल मनाते हैं लेकिन पता नहीं क्या कारण है कि आज सरकार हमें रोक रही है. माल्यार्पण नहीं करने दे रही है. सरकार क्या छिपाना चाहती है. बीजेपी ने हर अच्छा काम रोका है लेकिन आज हम लोग सड़क पर खड़े होकर अगर जयप्रकाश नारायण को याद भी कर रहे हैं तो ये सरकार हमें रोकना चाहती है कि हम माल्यार्पण न करें लेकिन हम लोगों ने यहां सड़क पर ही माल्यार्पण कर दिया.

    उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण के नाम पर जो इमारत बनाई गई है, उसे इसलिए ढका गया है क्योंकि उसके पीछे साजिश है. साजिश ये है कि वे उसे बेचना चाहते हैं. ऐसी सरकार जो म्यूजियम बेच रही हो उससे क्या उम्मीद की जा सकती है. समाजवादी पार्टी के लोग हर साल उनकी जयंती मनाते रहे हैं और उसी तरह से मनाते रहेंगे. हम लोग वहीं जाकर भारत रत्न जयप्रकाश नारायण को सम्मान देने का काम करेंगे. यह सरकार गूंगी-बहरी तो है ही लेकिन आज कल इसे दिखाई भी नहीं दे रहा है. सही मायने में यह एक विनाशकारी सरकार है.

    Share:

    अडानी ने जुटाए 50 हजार करोड़ रुपए, इन अमीरों ने जमकर किया निवेश

    Fri Oct 11 , 2024
    डेस्क: गौतम अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने QIP के जरिए 50 करोड़ डॉलर जुटाए हैं. अडानी ग्रुप के प्रमुख ने निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी के बावजूद समान राशि के ग्रीनशू विकल्प का प्रयोग न करने का फैसला किया. QIP में सबसे ज्यादा बढ़-चढ़कर अमीर निवेशकों ने हिस्सा लिया और इसमें 1.5 बिलियन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved