• img-fluid

    Delhi: स्नैक्स के पैकेटों में छिपा रखा था 2080 करोड़ का ड्रग्स, 208 किलो कोकीन जब्त

  • October 11, 2024

    नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) में एक किराए की दुकान से 2080 करोड़ रुपये कीमत (Price Rs 2080 crore) की 208 किलोग्राम कोकीन जब्त (208 kg cocaine seized) की है। ड्रग्स को स्नैक्स के प्लास्टिक पैकेटों के अंदर छिपाया गया था, जिन पर ‘टेस्टी ट्रीट’ और ‘चटपटा मिक्सचर’ लिखा हुआ था। अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी दिल्ली के रमेश नगर इलाके में एक छोटी सी संकरी दुकान से कार्टन में रखे करीब 20-25 ऐसे पैकेट बरामद किए गए।


    उन्होंने कहा कि यह जब्ती दक्षिण पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर से 56000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 562 किलोग्राम ड्रग्स की पिछली बरामदगी से जुड़ी है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि यह खेप ब्रिटेन के एक भारतीय मूल के नागरिक ने वहां रखी थी, जो अब भाग गया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमें अपनी पिछली जब्ती और गिरफ्तारी की जांच के दौरान एक गुप्त सूचना मिली थी। गुरुवार शाम को स्पेशल सेल की एक टीम को दुकान पर भेजा गया और खेप बरामद की गई।”

    पुलिस ने जिस यूके नागरिक की पहचान की है, वह टीम के पहुंचने से पहले ही भागने में सफल हो गया। उन्होंने बताया कि ऐसा संदेह है कि ब्रिटेन का नागरिक नशीली दवाओं की खेप को देश के अन्य हिस्सों में ले जाना चाहता था, लेकिन पुलिस की पिछली बरामदगी के बाद वह भाग गया।अधिकारी ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले दुकान किराए पर ली थी। दुकान के मालिक सहित दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि दुकान मालिक ने पुलिस को बताया कि दुकान कपड़ों से संबंधित व्यवसाय के लिए किराए पर ली गई थी।

    स्पेशल सेल ने 2 अक्टूबर को दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर में एक गोदाम से 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया था, जिसकी अनुमानित कीमत 5,620 करोड़ रुपये थी। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अमृतसर और चेन्नई से दो और व्यक्तियों को पकड़ा गया।

    इससे पहले दिन में स्पेशल सेल ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के हापुड़ के मूल निवासी अखलाक के रूप में हुई। इस मामले में गिरफ्तार होने वाला वह सातवां व्यक्ति था। पुलिस सूत्रों ने कहा कि यह सिंडिकेट कथित तौर पर दुबई स्थित व्यवसायी वीरेंद्र बसोया द्वारा चलाया जाता था। उन्होंने बताया कि वह कथित तौर पर तुषार गोयल और जितेंद्र गिल उर्फ ​​जस्सी की मदद से रैकेट चला रहा था। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    पुलिस ने फरार चल रहे बसोया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) भी जारी किया है। पुलिस को शक है कि बसोया एक अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का हिस्सा है, जिसने अलग-अलग लोगों को अलग-अलग काम दिए हैं। पुलिस सूत्रों ने कहा कि सिंडिकेट के अधिकांश सदस्य एक-दूसरे को नहीं जानते हैं और वे सोशल मीडिया पर कोड नामों के आधार पर काम कर रहे थे। जांच से जुड़े एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अब तक राष्ट्रीय राजधानी से 7,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 700 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई है।

    ये बरामदगी उसी सिंडिकेट का हिस्सा है जो दक्षिण अमेरिकी देशों से समुद्री रास्ते से गोवा में खेप लेकर आया था। अधिकारी ने कहा कि संदेह है कि ऐसी कुछ और खेपें रखी हुई हैं या पहले ही अन्य गंतव्यों तक पहुंचाई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमें दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर रही हैं और ड्रग सिंडिकेट के अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं।

    Share:

    Tesla Cybercab: न स्टीयरिंग व्हील और न ही पैडल! एलन मस्क ने पेश की रोबोटैक्सी, जानिए कीमत

    Fri Oct 11 , 2024
    नई दिल्ली. टेस्ला (Tesla) के सीईओ (CEO) एलन मस्क (Elon Musk) ने कैलिफोर्निया (California) के बरबैंक में एक कार्यक्रम के दौरान कंपनी के नए रोबोटैक्सी, साइबरकैब (Cybercab) से पर्दा उठाया है. इस रोबोटैक्सी (robotaxi) का इंतजार लंबे समय से हो रहा था. मस्क ने घोषणा की कि इसका उत्पादन 2026 की शुरुआत में शुरू हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved