img-fluid

रतन टाटा के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त कीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने

October 10, 2024


नई दिल्ली । पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh) ने रतन टाटा के निधन पर (On the demise of Ratan Tata) संवेदनाएं व्यक्त कीं (Expressed Condolences) । रतन टाटा के निधन से देश भर में शोक की लहर है। उनके निधन पर राजनीति से लेकर उद्योग जगत और फिल्म जगत के दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया ।


मनमोहन सिंह ने टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन को पत्र लिखकर रतन टाटा के निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। चंद्रशेखरन को संबोधित करते हुए मनमोहन सिंह ने लिखा- “रतन टाटा के निधन से अत्यंत दुखी हूं। वह भारतीय उद्योग के एक महान नेता थे। वह केवल एक व्यावसायिक आइकन नहीं थे, बल्कि उनकी दृष्टि और मानवता उनके जीवन में स्थापित कई चैरिटी कार्यों में झलकती है। उन्होंने आगे कहा कि वह सच्चाई कहने का साहस रखते थे। उनमें सत्ता में बैठे लोगों से सच बोलने  का साहस था। मुझे उनके साथ कई मौकों पर बहुत करीब से काम करने के पल याद हैं। मैं इस दुखद अवसर पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।

बता दें कि रतन टाटा ने बुधवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली, सोमवार को उन्हें कुछ आयु-संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रतन टाटा के निधन पर राजनीति से लेकर उद्योग जगत और फिल्म जगत के दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया है। उनके परिवार, सहयोगियों और सभी उन लोगों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की जा रही हैं, जिन्होंने उन्हें निकटता से जाना और उनके साथ काम किया। रतन टाटा का पार्थिव शरीर एनसीपीए लॉन में रखा गया, जहां लोग दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई । शाम करीब 4 बजे रतन टाटा का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए नरीमन पॉइंट से वर्ली श्मशान प्रार्थना हॉल ले जाया गया ।

Share:

राफेल नडाल ने किया टेनिस से संन्यास का ऐलान

Thu Oct 10 , 2024
नई दिल्ली: राफेल नडाल ने टेनिस से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने 38 की उम्र में अपने सबसे पसंदीदा खेल को अलविदा कहने का फैसला किया है. नडाल ने अपने रिटायरमेंट की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है. उन्होंने वीडियो जारी करते हुए सभी फैंस को शुक्रिया कहा. नडाल ने कहा कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved