भोपाल: भोपाल (Bhopal) में एक महिला (Women) ने पति (Husband) पर रेप और जान से मार देने की धमकी का आरोप लगाया है. उसने पुलिस (Police) को बताया कि वह पति से अलग रहती है. पति ने उससे तलाक (Divorce) लेने के लिए कोर्ट (Court) में अर्जी दी है. उसके बाद भी वह घर आया और घटना को अंजाम दिया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी. अगर दोष सिद्ध होता है तो आरोपी के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस पूछताछ के लिए पति को बुला रही है.
पुलिस ने बताया कि, 31 साल की महिला हाल ही में अचानक अशोका गार्डन थाने पहुंची थी. उसने पति के खिलाफ शिकायत की. उसने बताया, ‘मैं प्राइवेट जॉब करती हूं. मेरा पति भी प्राइवेट नौकरी करता है. मुझे शक हुआ कि मेरे पति का किसी दूसरी महिला से अफेयर चल रहा है. मैंने जब उसे समझाने की कोशिश की तो वह रोज मुझसे विवाद करने लगा. इसके बाद पति ने मुझसे तलाक के लिए अदालत में अर्जी दाखिल कर दी. इसका पता चलते ही मैं पति से अलग किराये के घर में रहने लगी. मुझे पति से अलग रहते हुए 8 महीने हो गए हैं.’
महिला ने बताया, ’27 सितंबर को पति मेरे किराये वाले घर आया और मेरा रेप किया. वह मेरे साथ दो से तीन दिन रहा. जब मैंने पति से कहा कि तलाक की अर्जी अदालत से वापस ले लो तो वह मुझे जान से मारने की धमकी देने लगा. वह कहने लगा कि मुझे तलाक दो नहीं तो मैं तु्म्हें मार डालूंगा. इन सब बातों से तंग आकर मैं पुलिस के पास न्याय मांगने आई हूं.’ पुलिस ने कहा कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. चूंकि, उनका तलाक का मामला कोर्ट में है, इसलिए कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved