• img-fluid

    Women’s T20 World Cup: श्रीलंका को हराने के बाद भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बढ़ी

  • October 10, 2024

    नई दिल्ली। आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2024 (ICC Womens T20 World Cup 2024) में श्रीलंका (Sri Lanka) को लीग स्टेज के 12वें मुकाबले में 82 रनों से रौंदने के बाद हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) के सेमीफाइनल (Semi Final) में पहुंचने के चांसेस काफी बढ़ गए हैं। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों मिली करारी हार के बाद जरूर भारतीय फैंस की उम्मीदों को करारा झटका लगा था। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भी टीम इंडिया नेट रन रेट में ज्यादा सुधार नहीं कर पाई थी। मगर सारी कसर भारत ने एशियाई चैंपियन टीम के खिलाफ पूरी कर ली। भारत अब आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे पायदान पर है।


    टीम इंडिया ने अभी तक लीग स्टेज में तीन मैच खेले हैं, जिसमें दो में उन्हें जीत तो एक में हार का सामना करना पड़ा है। भारत 4 अंक और +0.576 के नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। भारत की लीग स्टेज का अगला और आखिरी मैच गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला है। इस मैच के बाद ही टीम इंडिया का सेमीफाइनल का टिकट कन्फर्म होगा।

    टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण
    टीम इंडिया का आखिरी मैच रविवार 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से है। टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी इस उम्मीदों को बढ़ाए रखने के लिए मैच जीतने के साथ-साथ नेट रन रेट को भी ध्यान में रखना होगा।

    ग्रुप-ए में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांसेस सबसे अधिक है क्योंकि टीम ने अभी तक खेले दोनों मुकाबले जीते हैं और उनका नेट रन रेट टूर्नामेंट में सबसे अधिक +2.524 का है। ऑस्ट्रेलिया के बचे दो मैच भारत और पाकिस्तान के खिलाफ है। टीम की नजरें इन दोनों ही मुकाबलों को जीतकर नॉकआउट दौर में पहुंचने पर होगी, वहीं अगर उन्हें एक भी मैच में हार का सामना करना पड़ता है तो भी नेट रन रेट के चलते उनके सेमीफाइनल में पहुंनेच के चांसेस अधिक रहेंगे।

    फिलहाल भारत के अलावा ग्रुप में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दो ऐसी टीमें है जिनके पास अधिकतम 6-6 पॉइंट्स तक पहुंचने का मौका होगा। पाकिस्तान के पास सेमीफाइनल में पहुंचने के चांसेस काफी कम है क्योंकि उनके अगले दोनों ही मुकाबले मुश्किल होने वाले हैं। पाकिस्तान के बचे दो मैच न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है।

    वहीं न्यूजीलैंड को लीग स्टेज के अपने दो में से एक मैच पाकिस्तान के खिलाफ तो एक मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। अगर कीवी टीम यह दोनों मुकाबले जीतने में कामयाब रहती है तो वह भी अधिकत 6 अंकों तक पहुंच सकती है। अगर इन दोनों में से कोई एशियाई टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ उलटफेर करने में कामयाब रहती है तो भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांसेस और बढ़ जाएंगे।

    न्यूजीलैंड 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है। टीम का नेट रन रेट -0.050 जिसे आगामी मुकाबलों में वह सुधारना चाहेगी। भारत और न्यूजीलैंड की टीम अपने-अपने बचे मुकाबले जीतती है तो 6 अंकों के बाद मामला नेट रन रेट पर फंसेगा। वहीं अगर दोनों टीमें 1-1 मैच हारती है तो भी 4 अंकों के साथ मामला नेट रन रेट पर ही फंसा रहेगा।

    इसके अलावा अगर भारत गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराता है और न्यूजीलैंड एक भी मैच हारती है तो भारत सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा। वहीं अगर न्यूजीलैंड दोनों मैच जीतता है और भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला हारता है तो टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

    श्रीलंका स्कॉटलैंड हुआ टूर्नामेंट से बाहर
    वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं जिसमें 2 टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। यह दो टीमें श्रीलंका और स्कॉटलैंड की है जिन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है। ग्रुप-ए में श्रीलंका तो ग्रुप-बी में स्कॉटलैंड हार की हैट्रिक लगा चुकी हैं। अब बची 8 टीमों के बीच सेमीफाइनल की दौड़ जारी है।

    Share:

    UP के मंत्री संजय निषाद एक्‍सीडेंट में घायल, प्रतापगढ़ में हुआ हादसा

    Thu Oct 10 , 2024
    नई दिल्‍ली। निषाद पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (Minister Sanjay Nishad) एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। मंत्री की कार उनके एस्कॉर्ट से टकरा गई। हादसे (Accidents) में उनके पैर के घुटने में चोटें आईं। जबकि उनके काफिले की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्‍त हो गई हैं। मंत्री संजय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved