• img-fluid

    UP : ‘ट्रेन में बम के साथ आतंकी हैं…’ 3 घंटे रुकी रही पुरुषोतम एक्सप्रेस, अलर्ट के बाद मचा हड़कंप

  • October 10, 2024

    प्रयागराज. कई बार किसी ट्रेन (train) या हवाई जहाज (airplane) में बम (the bomb) या किसी और खतरनाक चीज के होने की खबर से सनसनी फैल जाती है. प्रशासन के आनन फानन में इसकी जांच करानी पड़ती है. हाल में पुरी-नई दिल्ली पुरूषोतम एक्सप्रेस (Puri-New Delhi Purushottam Express) के साथ कुछ ऐसा ही हुआ . अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को यहां रेलवे को अलर्ट किया गया था कि कुछ संदिग्ध आतंकी विस्फोटकों के साथ पुरूषोतम एक्सप्रेस में सफर कर रहे हैं.


    इसके बाद उत्तर प्रदेश के टूंडला रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन को तीन घंटे से अधिक समय तक रोक दिया गया था. हालांकि, एक एक्स यूजर से मिली ये जानकारी झूठी निकली, क्योंकि लगभग 2.30 बजे से सुबह 6 बजे तक की गई गहन जांच के बाद ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया.

    प्रयागराज रेल डिवीजन के एक अधिकारी ने कहा, ‘लगभग 2.30 बजे, सभी कोचों में सभी यात्रियों को जगाया गया और उनके सामान की मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वॉड से गहन जांच की गई, लेकिन कुछ भी नहीं मिला.’

    उन्होंने आगे कहा, ‘हमें एक एक्स हैंडल से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध आतंकवादी विस्फोटकों के साथ ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं, जिसे वे एयर इंडिया की दिल्ली-लेह फ्लाइट में रखेंगे. हमने कार्रवाई शुरू की लेकिन यह एक अफवाह निकली.’

    हाल में राजस्थान की राजधानी जयपुर के हवाई अड्डे पर कोई अलर्ट नहीं बल्की सीधे बम की धमकी आई थी. यहां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को एक ईमेल मिला. इसमें कुछ ऐसा था कि बल तुरंत अलर्ट हो गया.

    ये एक धमकी भरा ईमेल था जिसमें जयपुर के दो होटलों को भी बम से उड़ाने की बात कही गई थी. हालांकि पुलिस ने कहा कि जांच में बातें झूठी निकलीं. जयपुर एयरपोर्ट के SHO संदीप बसेरा ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को शुक्रवार दोपहर 2.15 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेल भेजा था. इस मेल को देश के सभी एयरपोर्ट को टैग किया गया है. उन्होंने कहा- मेल में किसी विमान या हवाईअड्डे पर बमबारी की कोई धमकी नहीं है.

    Share:

    दो परमाणु पनडुब्बियों का स्वदेशी स्तर पर ही निर्माण करेगा भारत, US से खरीदेगा 31 प्रीडेटर ड्रोन

    Thu Oct 10 , 2024
    नई दिल्ली। नौसेना (Navy), सेना (Army) और वायुसेना (Air Force) के लिए भारत (India) दो परमाणु पनडुब्बियों (Nuclear submarines) को स्वदेशी स्तर पर ही निर्माण करेगा और अमेरिका (America) से 31 प्रीडेटर ड्रोन (31 Predator Drone) खरीदेगा। सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) ने इस संबंध में 80,000 करोड़ रुपये के प्रमुख सौदों को मंजूरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved