नई दिल्ली। आयकर विभाग (Income Tax Department) के ई-फाइलिंग पोर्टल (E-filing portal) पर नियत तिथि के अंत तक 34.09 लाख टैक्स ऑडिट रिपोर्ट (टीएआर) (34.09 lakh Tax Audit Reports (TAR) सहित 34.84 लाख से ज्यादा ऑडिट रिपोर्ट दाखिल की गई हैं। यह पिछले वित्त वर्ष में दाखिल टीएआर के मुकाबले 4.8 फीसदी अधिक है।
आयकर विभाग ने एक्स पोस्ट में कहा कि आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर आकलन वर्ष 2024-25 के लिए 7 अक्टूबर, 2024 तक 34.09 लाख टैक्स ऑडिट रिपोर्ट (टीएआर) सहित 34.84 लाख से अधिक ऑडिट रिपोर्ट दाखिल की गई हैं। आकलन वर्ष 2023-24 के लिए नियत तिथि पर फाइलिंग टीएआर की तुलना में आकलन वर्ष 2024-25 के लिए टीएआर फाइलिंग में 4.8 फीसदी का इजाफा हुआ है, जो उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाता है।
आयकर विभाग ने समय पर टैक्स ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने के लिए करदाताओं और कर पेशेवरों द्वारा समय पर अनुपालन के लिए उनकी सराहना करने के साथ-साथ उनका आभार भी व्यक्त किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved