• img-fluid

    UP : लखीमपुर में भाजपा विधायक योगेश वर्मा को पुलिस के सामने जड़ा थप्पड़, पीटा

  • October 09, 2024

    लखीमपुर: उत्तर प्रदेश (UP) के लखीमपुर (Lakhimpur) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीजेपी विधायक (BJP MLA) योगेश वर्मा (Yogesh Verma) के साथ सरेआम मारपीट हो गई. दर्जनों पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने विधायक को तमाचा जड़ दिया. इस घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं पूरा मामला…

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अर्बन कॉपरेटिव बैंक चुनाव को लेकर बार संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह और सदर विधायक योगेश वर्मा में कहासुनी हुई थी. जिसको लेकर आज दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. इसी बीच तमतमाए अवधेश सिंह ने सरेआम पुलिसवालों के सामने विधायक योगेश वर्मा पर हाथ छोड़ दिया. इसके बाद दूसरे वकीलों ने भी विधायक को घेर लिया और मारपीट की.



    मारपीट के दौरान दौरान जब विधायक और उनके साथी बार संघ अध्यक्ष की ओर लपके तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने बीच-बचाव किया और दोनों पक्षों को अलग किया. इस दौरान माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया और शहर के अर्बन कॉपरेटिव बैंक के सामने जमकर बवाल हुआ.

    इस घटना के बाद  विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि अर्बन कॉपरेटिव बैंक का चुनाव है, बीजेपी कार्यकर्ता पर्चा लेने आए थे. इस दौरान उनके साथ अभद्रता की गई. पहले व्यापार मंडल के नेता राजू अग्रवाल से मारपीट की गई, उनका पर्चा फाड़ दिया. जब मैं उनको देखने के लिए आया तो वकील अवधेश सिंह ने मेरे ऊपर भी हाथ छोड़ दिया.

    विधायक ने कहा कि उन्होंने (अवधेश सिंह) मेरे गिरेबान पर हाथ डाला है, इसका उनको बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा. मेरे साथ जब घटना हुई तब प्रशासन एक्टिव हुआ. अवधेश सिंह एंड कंपनी द्वारा लोगों के पर्चे फाड़े जा रहे हैं. वहीं, अवधेश सिंह की ओर से विधायक पक्ष पर मतदाता सूची फाड़ने और मनमानी कर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया गया है.

    बताया जा रहा है कि लखीमपुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव को लेकर मंगलवार से तनातनी और आरोप-प्रत्यारोप चल रहे थे. आज सुबह जब दोनों पक्षों के लोग बैंक के सामने जुटे तो कहासुनी मारपीट में बदल गई.

    Share:

    Haryana's seat was decided by just '0.85%' votes! This is how BJP defeated Congress in margin game

    Wed Oct 9 , 2024
    New Delhi: From the initial trends of Haryana assembly elections to the final results, the hopes of both Bharatiya Janata Party (BJP) and Congress remained alive. At one point in the initial trends, Congress crossed the majority mark. Celebrations also started at the Congress office but this celebration proved to be a short-lived joy. The […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved