नई दिल्ली । हरियाणा (Haryana)में विधानसभा चुनाव प्रचार (Assembly election campaign)के दौरान जलेबी की खूब चर्चा(Much discussion of Jalebi) हुई। इसके बाद जब भाजपा(BJP) ने इस चुनाव में शानदार जीत (landslide victory in the election)दर्ज की तो हरियाणा बीजेपी की तरफ से उनके सरकारी बंगले पर एक किलो जलेबी भिजवाई गई। आपको बता दें कि गोहाना रैली के दौरान एक स्थानीय मिठाई की दुकान की जलेबी के बारे में उनकी टिप्पणी वायरल हो गई थी।
राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए हरियाणा भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी के घर जलेबी का एक डिब्बा पहुंचाने का ऑनलाइन ऑर्डर दिया है। एक फूड एग्रीगेटर के ऐप के स्नैपशॉट से पता चला कि दिल्ली के कॉनॉट प्लेस की एक प्रसिद्ध दुकान से 24, अकबर रोड पर 1 किलो डीप-फ्राइड मिठाई का ऑर्डर दिया गया था।
हरियाणा भाजपा ने एक्स पर ऑर्डर साझा करते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से राहुल गांधी के घर जलेबी भेजी गई है।”
यह सब तब शुरू हुआ जब गांधी ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए गोहाना में एक भाषण देते हुए एक स्थानीय मिठाई की दुकान (माटू राम हलवाई) की जलेबी की प्रशंसा की और कहा कि इसे पूरे भारत में बेचा जाना चाहिए। यहां तक कि निर्यात भी किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर इसे किसी फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में बनाया जाए तो इससे रोजगार के अधिक अवसर पैदा हो सकते हैं।
उनके भाषण का यह हिस्सा जल्द ही इंटरनेट पर मजाक और मीम्स का रूप धारण कर लिया। कई लोगों ने कहा कि जलेबी ताजी खाने के लिए होती है, न कि किसी फैक्ट्री में बनाकर थोक में बेचने के लिए।
हरियाणा में भाजपा की शानदार जीत के बाद जलेबी पर चर्चा सिर्फ हरियाणा भाजपा तक सीमित नहीं रही। गुजरात भाजपा ने भी मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित अपने नेताओं की तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वे जलेबी पार्टी में एक-दूसरे के साथ लोकप्रिय मिठाई खा रहे थे।
शुरुआती चुनावी रुझानों में जब हरियाणा में भाजपा की शानदार वापसी का अनुमान लगाया तो भगवा पार्टी ने जश्न मनाने के लिए कम से कम 100 किलो जलेबी का ऑर्डर दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस मौके का लुत्फ उठाते हुए कहा, “ये जो जलेबी का ख्वाब लेके बैठे थे उनको जलेबी भी नसीब नहीं हुई।”
पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने भी पार्टी नेताओं के साथ जलेबी खाते हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने सोशल मीडिया पर हिंदी में लिखा, “आज की जलेबी कुछ ज्यादा ही स्वादिष्ट थी।”
राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों ने ही अपने-अपने चुनाव प्रचार के भाषणों में मातू राम का जिक्र किया। ये मिठाइयां चुनाव प्रचार अभियान में लगे नेताओं के बीच भी लोकप्रिय हैं। लोग एक बार जलेबी खाने के लिए रुकते हैं। सभी राजनीतिक दल थोक में ऑर्डर देते हैं। मातू राम के पोते रमन गुप्ता ने पीटीआई को बताया कि 1958 में उनके दिवंगत दादा ने यहां जलेबी बनाना शुरू किया था।
उन्होंने कहा, “मैं और मेरा भाई नीरज अब दुकान चलाते हैं। जलेबी शुद्ध देसी घी से बनी होती है। कुरकुरी और मुलायम होती है। प्रत्येक का वजन लगभग 250 ग्राम होता है। एक किलो वजन वाले चार पीस के डिब्बे की कीमत 320 रुपये है। मिठाई की शेल्फ लाइफ एक सप्ताह से अधिक है।”
गोहाना में अपनी रैली में गांधी ने प्रसिद्ध दुकान का एक डिब्बा दिखाते हुए कहा कि उन्होंने कार में जंबो जलेबी का स्वाद चखा और अपनी बहन और पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को संदेश दिया कि आज मैंने अपने जीवन की सबसे अच्छी जलेबी खाई है। उन्होंने कहा, “मैं आपके लिए भी एक डिब्बा जलेबी ला रहा हूं। फिर मैंने कांग्रेस नेताओं दीपेंद्र और बजरंग पुनिया जी से कहा कि यह जलेबी पूरी दुनिया में जानी चाहिए।”
आपको बता दें कि गोहाना में भाजपा ने मजबूत प्रदर्शन किया। भादपा उम्मीदवार अरविंद कुमार शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार जगबीर सिंह मलिक पर आसान जीत दर्ज की। शर्मा को कुल 57,055 वोट मिले और उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 10,429 वोटों के अंतर से हराया। कुल 11 उम्मीदवार मैदान में थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved