महिदपुर। महिदपुर नगर पालिका में वार्ड क्रमांक 7 में 25 लाख की लागत से संजीवनी क्लीनिक भवन का निर्माण कराया था और विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक साल पहले लोकार्पण भी करा दिया था लेकिन अभी तक इसके ताले नहीं खुले हैं और लोगों को उपचार नहीं मिल पा रहा है।
संजीवनी क्लिनिक पर लोकार्पण के बाद ताले लगे होने से रहवासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोग इसकी रैलिंग पर कपड़े सुखा रहे हैं। भाजपा की शिवराज सरकार के कार्यकाल में नगर के बेरजाली क्षेत्र में नगर पालिका परिषद ने 25 लाख रुपए की लागत से संजीवनी क्लीनिक का निर्माण कराया है। करीब एक वर्ष पहले तत्कालीन विधायक बहादुरसिंह चौहान के हाथों लोकार्पण कराया गया था परंतु इसके बाद से अभी तक ताले नहीं खुले हैं। लोगों का कहना है कि शासन ने दिखावे के लिए भवन तो बना दिया है लेकिन जब तक स्वास्थ्य अमला भी नियुक्त नहीं हो पाया है। यदि संजीवनी क्लीनिक शुरू होता है तो बेरजाली, जेल रोड, गणेश चौपाटी, किला क्षेत्र आदि के रहवासियों को लाभ मिलेगा। वहीं सिविल अस्पताल में आने वाले मरीजों की भीड़ का भी दबाव कम होगा। इस संबंध में बीएमओ डॉ. मनीष उथरा ने बताया कि संजीवनी क्लीनिक के लिए शासन स्तर पर डिमांड भेज रखी है। स्टाफ आते ही इसे जल्द शुरू किया जाएगा।