• img-fluid

    UP: अंधेरे में बगल में आकर सो गया पड़ोसी, महिला ने समझ लिया पति… सच पता चलने से पहले हो गया कांड

  • October 08, 2024

    भदौही। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के भदोही (Bhadohi) में एक शादीशुदा महिला (Married woman) के साथ अंधेरे में ऐसा कांड हो गया जिसे सुनकर पुलिस वाले भी हैरान (Policemen surprised) रह गए। वह अपनी एफआईआर दर्ज कराने पहुंची तो थाने से भगा दिया गया। फिर उसने कोर्ट में गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश (court order) पर भदोही के गोपीगंज थाने (Gopiganj police station) की पुलिस को केस दर्ज करना पड़ा है। गोपीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संतोष कुमार सिंह ने 34 वर्षीया शादीशुदा युवती की शिकायत के हवाले से बताया कि 17/18 जुलाई की आधी रात के बाद उसका पड़ोसी कंचू (32) उसके बगल में बिस्तर पर आकर लेट गया। बिजली नहीं होने से अंधेरे में युवती ने समझा उसका पति आया है। कुछ देर बाद उसकी हरकतों से युवती परेशान हो गई। जब तक कुछ समझ पाती, तब तक पड़ोसी उसके साथ रेप कर चुका था।


    इसके बाद युवती ने शोर मचाया तो घर वालों के साथ ही आसपास के लोग भी जुट गए। युवती ने आरोपी को पकड़ रखा था और पूरी घटना बताने के साथ पुलिस को फोन किया। शोरगुल हुआ तो कंचू के दो भाई, गमई और बोरा भी मौके पर पहुंच गए। गाली गलौज के साथ युवती को ही अपशब्द कहने लगे। जब तक पुलिस पहुंचती सभी मौके से भाग निकले।

    युवती ने आरोप लगाया कि उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। इस पर उसे थाने से भगा दिया गया। कहीं कोई सुनवाई नहीं होने पर सात अगस्त को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) सबीहा खातून की अदालत में याचिका दायर की। इस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने आरोपी कंचू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश पुलिस को दिया है।

    सिंह ने बताया कि सीजेएम के आदेश पर दुष्कर्म, आपराधिक धमकी समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। मुकदमा दर्ज होने पर आरोपी और उसके दोनों भाई घर से फरार हो गये हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

    Share:

    यति के पैगंबर पर विवादित बयान को लेकर बवाल जारी, मेरठ-अलीगढ़ समेत कई शहरों में प्रदर्शन

    Tue Oct 8 , 2024
    गाजियाबाद। गाजियाबाद (Ghaziabad) के डासना के देवी मंदिर के महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद (Mahamandaleshwar Yati Narsimhanand of Juna Akhara) के पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammed) पर विवादित बयान से यूपी में उठा बवाल थम नहीं रहा। मेरठ के साथ अलीगढ़, आगरा, एटा व कन्नौज में सोमवार को मुस्लिम समाज (Muslim Brotherhood) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved