नई दिल्ली. मिडिल ईस्ट (middle east) में भारी उथल-पुथल के बीच रूस (Russia) के राष्ट्रपति (president) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ईरान (Iran) के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान (Masoud Pezeshkian) से मुलाकात करेंगे. उनकी यह मुलाकात तुर्कमेनिस्तान में होगी.
कहा जा रहा है कि मिडिल ईस्ट की मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए पुतिन ईरानी राष्ट्रपति से मिलेंगे. यह मुलाकात शुक्रवार को तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात में होगी. हालांकि, पुतिन का तुर्कमेनिस्तान का यह आधिकारिक दौरा होगा और इस दौरे के दौरान ही वह ईरानी समकक्ष से मुलाकात करेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति कार्यालय के अधिकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति पुतिन की इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिलने की फिलहाल कोई योजना नहीं है.
क्या खुलकर ईरान के खेमें में खड़ा होगा रूस?
अटकलें लग रही है कि पुतिन मिडिल ईस्ट की इस जंग में खुलकर ईरान के साथ आ सकता है. रूस खुद पिछले दो सालों से यूक्रेन के साथ जंग लड़ रहा है, जहां अमेरिका सहित यूरोपीय देशों ने उसके साथ मोर्चा खोलक रखा हुआ है. ऐसे में अमेरिका के कट्टर विरोधी पुतिन खुलकर ईरान के प्रति अपना समर्थन दिखा सकते हैं.
पुतिन ने रूसी प्रधानमंत्री को भेजा था ईरान
इससे पहले सितंबर में पुतिन ने मिडिल ईस्ट में तनाव के बीच रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन को ईरानी राष्ट्रपति मसूद से मुलाकात के लिए तेहरान भेजा था. यह वह समय था, जब इजारयली हमले में हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराया गया था.
हालांकि, बाद में कहा गया कि रूसी प्रधानमंत्री का यह दौरा 22-24 अ्टूबर के लिए ब्रिक्स समिट के संबंध में है , जहां पुतिन और पेजेश्कियान के बीच अहम बैठक हो सकती है.
हिज्बुल्लाह पर कहर बनकर टूटा इजरायल
हिज्बुल्लाह पर इजरायल के हमले में हसन नसरल्लाह सहित संगठन के कई बड़े कमांडर्स और अधिकारी मारे गए हैं. जिनमें हिज्बुल्लाह के सर्वोच्च कमांडर फौद शुक्र, सदर्न फ्रंट के कमांडर अली कराकी, ऑपरेशन रेड इब्राहिम अकील सहित हिज्बुल्लाह चीफ के तौर पर नसरल्लाह के संभावित उत्तराधिकारी हाशिम सफीद्दीन भी शामिल हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved