सहरसा । वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (VIP Supremo Mukesh Sahni) ने कहा कि सत्ता की कुर्सी के लालची (Greedy for the Seat of Power) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) भारत रत्न के हकदार नहीं (Does not deserve Bharat Ratna) ।
जदयू की कार्यकारिणी की बैठक में, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग उठी, वहीं विपक्षी नेताओं ने भी इस पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में वीआईपी सुप्रीमो और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर किसी नेता को कुर्सी से ज्यादा प्यार है, तो उन्हें भारत रत्न नहीं मिलना चाहिए।
सभी पार्टी के नेताओं की इच्छा होती है कि हमारे नेता को बड़ा सम्मान मिले, लेकिन, इस समय हमें यह देखना होगा कि हमारे नेता ने जनता के लिए क्या किया है। अगर उनका प्यार कुर्सी के लिए है, तो उन्हें ऐसे सम्मान से वंचित रहना चाहिए, लेकिन अगर वे वास्तव में जनता से प्यार करते हैं, तो उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए।
सहनी ने यह भी कहा कि नेताओं को अपनी गिरेवान में झांकने की जरूरत है और अपने कार्यों की समीक्षा करनी चाहिए। उनका यह बयान जदयू के नेताओं के पोस्टर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग के संदर्भ में आया, जिसने बिहार की राजनीतिक गर्मी को और बढ़ा दिया है।
इस बयान से स्पष्ट है कि बिहार में राजनीतिक जंग केवल सत्ता की कुर्सी तक सीमित नहीं है, बल्कि सम्मान और जनता के प्रति सच्चे समर्पण की भी है। मुकेश सहनी का यह तंज यह संकेत देता है कि आगामी दिनों में बिहार की राजनीति में और भी रोचक मोड़ आने वाले हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved