• img-fluid

    भारतीय जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

  • October 07, 2024

    नई दिल्ली: भारत की स्टार जिमनास्ट दीपा कर्माकर (India’s star gymnast Dipa Karmakar) ने संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की. दीपा कर्माकर (Dipa Karmakar) इसी साल ही एशियन चैंपियनशिप में जीतने वाली पहली भारतीय जिम्नास्ट बनी थीं. बता दें, रियो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाली दीपा ने 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में जिमनास्टिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. वह कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐसा करने वाली पहली भारतीय भी बनी थीं.

    31 साल की दीपा कर्माकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए संन्यास का ऐलान किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘बहुत सोचने के बाद, मैंने ये फैसला ले लिया है, कि मैं जिम्नास्टिक से रिटायर हो रही हूं. ये निर्णय मेरे लिए आसान नहीं था, लेकिन यही सही वक्त है. जिमनास्टिक्स मेरी जिंदगी का एक बहुत बड़ा हिस्सा है, और मैं हर पल के लिए आभारी हूं.


    दीपा कर्माकर ने आगे लिखा, ‘मुझे वो पांच साल की दीपा याद आती है, जिसको बोला था कि उसके फ्लैट फीट की वजह से वो कभी जिमनास्ट नहीं बन सकती. आज, मुझे अपनी उपलब्धियों को देख कर बहुत गर्व होता है. भारत का विश्व मंच पर प्रतिनिधित्व करना और पदक जीतना, और सबसे खास, रियो ओलंपिक में प्रोडुनोवा वॉल्ट प्रदर्शन करना, मेरे करियर का सबसे यादगार पल रहा है. आज मुझे दीपा को देखकर बहुत खुशी होती है क्योंकि उसने सपने देखने की हिम्मत रखी. मेरी आखिरी जीत एशियन जिम्नास्टिक चैंपियनशिप ताशकंद, एक टर्निंग पॉइंट था, क्योंकि तब तक मुझे लगा कि मैं अपनी बॉडी को और पुश कर सकती हूं, लेकिन कभी-कभी हमारी बॉडी हमें बताती है कि अब आराम का समय आ गया है, लेकिन दिल अभी भी नहीं मानता. मैं भले ही रिटायर हो रही हूं, लेकिन जिम्नास्टिक से मेरा कनेक्शन कभी नहीं टूटेगा. मैं चाहती हूं कि इस खेल को कुछ वापसी दे सकून-शायद मेंटर, कोच, मेरे जैसे और बाकी लड़कियों को सपोर्ट करके.’

    त्रिपुरा की दीपा कर्माकर भारत की टॉप जिम्नास्ट में से एक हैं. ओलंपिक के साथ-साथ उन्होंने कई और बड़े इवेंट में देश का नाम रोशन किया. साल 2018 में उन्होंने तुर्की के मर्सिन में एफआईजी आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स वर्ल्ड चैलेंज कप की वाल्ट कॉम्पटिशन में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता था. ऐसा करने वाली वह भारत की पहली जिम्नास्ट बनीं थीं. उन्होंने एशियन चैंपियनशिप में भी कुल 2 मेडल जीते. बता दें, फरवरी 2023 में दीपा करमाकर डोप टेस्ट में फेल हुई थी. इस कारण उन पर बैन लगाया गया था. उन पर बैन 10 जुलाई 2023 तक जारी रहा था.

    Share:

    कंगना रनौत की मुश्‍क‍िलें बढ़ीं, भाजपा सांसद को कोर्ट ने भेजा नोट‍िस

    Mon Oct 7 , 2024
    नई दिल्ली। बीजेपी सांसद (BJP MP) बनी अभ‍िनेत्री कंगना रनौत (actress kangana ranaut) अपने बयानों की वजह से लगातार मुश्‍क‍िल में घ‍िरती जा रही हैं। ऐसे ही एक व‍िवाद‍ित बयान में जबलपुर कोर्ट (Jabalpur Court) ने उन्‍हें नोट‍िस भेजा है। कोर्ट ने मामले में कंगना रनौत को नोट‍िस जारी कर द‍िया है। अब मामले में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved