नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद विधायक दल की बैठक आतिशी (Atishi) को दिल्ली (Delhi) का नया सीएम (New CM) चुना गया। आतिशी सोमवार से नए पते 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले में रहने जा रही हैं। इससे पहले अरविंद केजरीवाल यहां रहते थे। इस्तीफे के बाद अरविंद केजरीवाल ने इस निवास को हाल ही में खाली किया है। वहीं सोमवार को आतिशी के घर का सामान 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले पर पहुंचाया जा रहा है।
अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली की सीएम आतिशी के निजी सामान और अन्य वस्तुओं को नए बंगले में शिफ्ट किया गया। दरअसल, पिछले साल केजरीवाल सरकार में मंत्री बनने के बाद आतिशी को मथुरा रोड पर एबी-17 बंगला आवंटित किया गया था। बता दें कि अभी तक आतिशी अपने माता-पिता के साथ दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी में रहती थीं। मथुरा रोड पर स्थित एबी-17 बंगले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रह रहे थे। हाल ही में उन्होंने भी यह आवास खाली कर दिया है और वह राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह के आरपी रोड पर आवंटित आवास में रहने के लिए चले गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved