नई दिल्ली: मालदीव (Maldives) के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Mohammed Muizzu) भारत (India) के चार दिवसीय दौरे के लिए दिल्ली (Delhi) पहुंच गए हैं. इस मौके पर राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी साजिदा मोहम्मद भी भारत के दौरे पर आई हैं. राष्ट्रपति मुइज्जू पालम स्थित वायुसेना स्टेशन पहुंचें, जहां उनका विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने स्वागत किया.
इस के बाद मुइज्जू राष्ट्रपति भवन पहुंचें, जहां उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वागत किया.राष्ट्रपति मुइज्जू के औपचारिक स्वागत के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और राष्ट्रपति मुइज्जू ने अपने-अपने देश के मंत्रियों और प्रतिनिधिमंडल से एक-दूसरे का परिचय कराया.
जहां पहले मुइज्जू राष्ट्रपति मुर्मू से मिले और उसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से भेंट की. भारतीय मंत्रियों से मुइज्जू के परिचय के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने मालदीव के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इसके बाद राष्ट्रपति मुइज्जू राजघाट पहुंचें और महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की, उनकी पत्नी साजिदा मोहम्मद भी उनके साथ मौजूद रही.
प्रधानमंत्री मोदी के तीसरी बार देश की कमान संभालने के बाद उनके शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू शामिल हुए थे. हालांकि, यह उनकी भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा है. विदेश मंत्रालय ने मुइज्जू की भारत यात्रा को लेकर कहा था कि इस यात्रा से भारत और मालदीव के बीच रिश्ते मजबूत होंगे और देशों के बीच सहयोग बढ़ेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved