• img-fluid

    कमलनाथ के करीबी विधायक के BJP में शामिल होने की अटकलें

  • October 06, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजनीतिक गलियारों में एक तस्वीर सामने आने से हलचल तेज हो गई है. छिंदवाड़ा-पांढुर्णा सांसद विवेक बंटी साहू और पांढुर्णा से कांग्रेस विधायक नीलेश उइके (Nilesh Uikey, Congress MLA from Pandhurna) एक साथ नजर आए हैं. विधायक नीलेश पूर्व CM कमलनाथ के करीबी भी हैं. अब तस्वीर सामने आने के बाद उनके BJP में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं.

    दरअसल, पांढुर्णा जिले से एक ऐसी तस्वीर आई है, जो सबको चौंका रही है. रविवार को छिंदवाड़ा-पांढुर्णा जिले के सांसद विवेक बंटी साहू और पांढुर्णा विधायक नीलेश उइके एक साथ एक गाड़ी में घूमते दिखे. दोनों साथ ही पालखेड़ के स्वास्थ्य शिविर में भी पहुंचें. दोनों के साथ नजर आने पर अब राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है.


    दरअसल, यह स्वास्थ्य शिविर भाजपा का विशेष अभियान है. अब यहां दोनों के साथ आने के कारण अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि क्या अब पांढुर्णा विधायक नीलेश उइके पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा में शामिल होने जा रहें हैं. राजनीतिक बाजार गर्म होने के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या MLA नीलेश उइके पूर्व CM कमलनाथ का साथ छोड़ देंगे. क्या वे कांग्रेस का दामन छोड़कर BJP में शामिल हो जाएंगे? हालांकि, अब तक इस मामले पर न तो सांसद बंटी साहू और न ही विधायक निलेश उइके ने कुछ कहा है.

    बता दें कि कुछ समय पहले ही अमरवाड़ा से विधायक राजा कमलेश शाह ने कांग्रेस छोड़कर BJP का दामन थाम लिया था. इसके बाद अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव भी हुए, जिसमें उन्होंने BJP की टिकट पर चुनाव जीत कर कांग्रेस को झटका दिया. अब पांढुर्ना में यह तस्वीर सामने आई है, जिसने राजनीतिक हलके में हलचल मचा दी है. हालांकि, अब तक इसे लेकर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

    Share:

    कल से शुरू होगी RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक, EMI घटेगी या बढ़ेगी?

    Sun Oct 6 , 2024
    नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की तीन दिन की बैठक सोमवार (7 अक्टूबर) से शुरू होगी. बैठक के बाद कमिटी के अध्यक्ष और आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास बुधवार (9 अक्टूबर) को रेपो रेट पर फैसले की जानकारी देंगे. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या गठबंधन सरकार बनने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved