तेल अवीव: गाजा और लेबनान में तनाव बढ़ने के साथ ही इज़रायल अपने रुख पर कायम रहते हुए ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले का सख्त जवाब देने पर अडिग है. एक्सपर्ट्स ने पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष को ‘युद्ध का सबसे खतरनाक सप्ताह’ करार दिया है, जिसमें शायद दुनिया के सामने ऐसा मंजर होगा जहां तेहरान के परमाणु स्थलों को तेल अवीव निशाना बना सकता है.
ईरानी और उसके प्रॉक्सी समूहों की तरफ से पैदा किए गए खतरों के जवाब में इज़रायली सरकार ने संकल्प लिया है कि वो दुश्मनों को करारा जवाब देने के लिए तैयार है. तेहरान ने बीते एक अक्टूबर को लगभग 200 मिसाइलें दागीं और इज़रायल के दर्जनों स्थानों को नुकसान पहुंचाया. बढ़ते तनाव के बीच, संयुक्त राज्य अमेरिका एक नपातुला जवाब देने की पैरवी कर रहा है और इज़रायल से संयम बरतने की अपील कर रहा है, भले ही स्थिति और गंभीर हो रही हो.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved