• img-fluid

    Bigg Boss 18: प्रीमियर से पहले ही ‘बिग बॉस’ को मिल गए फाइनलिस्ट, एक को बता दिया विनर!

  • October 06, 2024

    मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) का शो आज यानी 06 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। कलर्स चैनल (Colors Channel) पर एक के बाद एक कई प्रोमो पोस्ट किए जा रहे हैं जिसकी वजह से दर्शकों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के इंतजार के बीच कलर्स चैनल ने कुछ सदस्यों के प्रोमो भी पोस्ट किए हैं जो इस साल घर में हिस्सा लेने वाले हैं। इसके अलावा, घर में हिस्सा लेने वाले कुछ नामों की चर्चा ऑनलाइन भी जारी है।

    ऐसे में अब दर्शकों की धड़कने तेज हो रही है। फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब सलमान स्टेज पर आएंगे और अपने दबंग अंदाज से फैंस का दिल जीतेंगे। इसी बीच अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें दिखाया गया कि शो शुरू होने से पहले ही बिग बॉस को उसके दो फाइनलिस्ट्स मिल चुके हैं। इन दोनों से सलमान सभी के मिलवाते हैं। बिग बॉस के इतिहास में पहली बार ऐसा कुछ देखने को मिला है।


    प्रीमियर से पहले ही शो को मिले टॉप 2 फाइनलिस्ट
    ‘बिग बॉस 18’ का एक और लेटेस्ट प्रोमो जारी कर दिया गया है। इस प्रोमो में सलमान विवियन डीसेना और एलिस कौशिक को जनता से मिलवाते नजर आ रहे हैं। साथ ही वो कहते हैं, ‘टाइम का तांडव ग्रैंड प्रीमियर नाइट के शुरुआत से ही होगा। बिग बॉस ने सबका फ्यूचर देखा… फाइनलिस्ट्स हो आप।’ फिर विवियन पूछते हैं कि क्या ये वाकई सच है? तो होस्ट कहते हैं कि ये सच है। वहीं, एलिस कहती हैं कि मैं मंद हूं क्या? इसके साथ ही बैकग्राउंड में आवाज आती है, ‘ये सच है कि ये ही हमारे टॉप 2 बनेंगे।’

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)


    लोगों ने इसे बताया विनर
    बिग बॉस का प्रोमो सामने आते ही लोगों की एक्साइटमेंट काफी आई हो गई है। इस पर कमेंट कर जहां कई यूजर्स हैरानी जता रहे हैं। वहीं, कई विवियन डीसेना को फाइनलिस्ट के तौर पर देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। यही नहीं, कई यूजर्स ने तो विवियन को विनर तक बता दिया है। एक यूजर ने लिखा, ‘विवियन डीसेना विनर होंगे।’ एक दूसरा लिखता है, ‘विवियन ट्रॉफी उठाएगा पक्का।’ एक यूजर ने लिखा, ‘विवियन विनर हो सकते हैं।’

    Share:

    सर्विस सेक्टर की ग्रोथ 10 महीने और मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई 8 महीने के निचले स्तर पर

    Sun Oct 6 , 2024
    नई दिल्ली। सितंबर महीने में सर्विस सेक्टर (Service sector) की ग्रोथ गिर कर 10 महीने के निचले स्तर (Growth falls to 10-month low) पर आ गई है। माना जा रहा है कि जबरदस्त प्रतिस्पर्धा, निर्यात की मांग में कमी (Decrease export demand.) और लागत के ऊपर बने दबाव की वजह से सर्विस सेक्टर की ग्रोथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved