• img-fluid

    Lebanon: बेरूत पर इस्राइल ने किए ताबड़तोड़ हवाई हमले, धमाकों की गूंज से दहला पूरा इलाका

  • October 06, 2024

    बेरुत। लेबनान (Lebanon) की राजधानी बेरूत (Capital Beirut) के दक्षिणी उपनगरों (Southern suburbs) में शनिवार देर रात से रविवार तक इस्राइल (Israel) ने बड़े पैमाने हवाई हमले (Air Strikes) किए। इस्राइली हमलों के चलते हुए धमाकों से पूरा बेरूत दहल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस दौरान कई किलोमीटर दूर तक धमाकों की आवाज सुनाई दी और लाल-सफेद रंग की चमक दिखाई दी।

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, लेबनान के एक सुरक्षा सूत्र ने शनिवार को कहा कि बेरूत के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक इस्राइली हवाई हमले के बाद हिजबुल्ला के संभावित उत्तराधिकारी हशेम सफीद्दीन (Hashem Saffieddin) शुक्रवार से संपर्क से बाहर हो गए थे, जिसमें कथित तौर पर उन्हें निशाना बनाया गया था। हालांकि, हिजबुल्ला ने सफीद्दीन पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।


    लेबनानी सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि मध्य बेरूत के दक्षिण में एक आवासीय क्षेत्र और हिजबुल्ला के गढ़ दहियाह पर शुक्रवार से इस्राइली हमलों ने बचावकर्मियों को बृहस्पतिवार रात के हमले की जगह का पता लगाने से रोक दिया है।

    लेबनान के एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि शनिवार को इस्राइल ने उत्तरी शहर त्रिपोली में अपना पहला हमला किया और इस्राइली सैनिकों ने दक्षिण में छापे मारे। रॉयटर्स के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस्राइली सेना द्वारा कुछ निवासियों को भागने की चेतावनी देने के बाद, शनिवार देर रात बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हवाई अड्डे के करीब सहित कम से कम आठ हमले हुए।

    इस्राइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने शनिवार को कहा कि इस्राइल ने दक्षिणी लेबनान में अपने जमीनी अभियान में 440 हिजबुल्ला लड़ाकों को मार गिराया है। इसके साथ ही 2000 हिजबुल्ला ठिकानों को नष्ट कर दिया है। हालांकि, हिजबुल्ला ने मरने वालों की संख्या जारी नहीं की है।

    इस्राइल का कहना है कि उसने उत्तरी इस्राइल में अपने घरों में हजारों नागरिकों की सुरक्षित वापसी को सक्षम करने के लिए हिजबुल्ला पर अपना हमला तेज कर दिया है। इस्राइली अधिकारियों के मुताबिक, दक्षिणी लेबनान में अब तक नौ इस्राइली सैनिक मारे जा चुके हैं।

    लेबनानी अधिकारियों का कहना है कि इस्राइली हमलों के चलते सैकड़ों लेबनानी नागरिक मारे गए हैं। इसके अलावा, 12 लाख लोगों को अपने घरों से विस्थापन के लिए मजबूर होना पड़ा है, जो आबादी का लगभग एक चौथाई हिस्सा है।

    लेबनानी सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि त्रिपोली में फलस्तीनी शरणार्थी शिविर पर शनिवार को हुए हमले में हमास के एक सदस्य, उसकी पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई। फलस्तीनी समूह से संबद्ध मीडिया ने कहा कि हमले में उसके सशस्त्र विंग के नेता सईद अताल्लाह की मौत हो गई।

    Share:

    Uttarakhand: साइबर अटैक से सूबे का पूरा आईटी सिस्टम ठप, CM हेल्पलाइन समेत 90 वेबसाइट रहीं बंद

    Sun Oct 6 , 2024
    देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) में बृहस्पतिवार की सुबह अचानक हुए साइबर हमले (Cyber attack ) में सूबे का पूरा आईटी सिस्टम ठप (Entire IT system standstill) हो गया। सरकारी कामकाज (Government work) पूरी तरह से ठप हो गया। सचिवालय समेत किसी भी दफ्तर में कामकाज नहीं हुआ। सीएम हेल्पलाइन से लेकर जमीनों की रजिस्ट्री का काम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved