• img-fluid

    Ind vs Ban: टी-20 सीरीज का पहला मैच आज ग्वालियर में, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

  • October 06, 2024

    ग्वालियर। भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh 1st T20) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (Three match T20 series) का पहला मुकाबला आज (6 अक्टूबर) खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ग्वालियर (Gwalior) के श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम (Shrimant Madhavrao Scindia Stadium) में खेला जाएगा. इस मैदान पर पहली बार कोई इंटरनेशनल मुकाबला होने जा रहा है. मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, वहीं नजमुल हुसैन शांतो के कंधों पर बांग्लादेशी टीम की बागडोर होगी. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम सात बजे से शुरू होगा।


    …तो इन 3 खिलाड़ियों का होगा डेब्यू!
    इस पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर भी निगाहें होxगी. मुकाबले के जरिए मयंक यादव, नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं. मयंक ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के दौरान लगातार 150 KMPH की रफ्तार से गेंदबाजी करके फैन्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा था, हालांकि इंजरी के चलते उन्हें टूर्नामेंट के बीच से ही हटना पड़ा था।

    उधर तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने भी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काफी प्रभावित किया था. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी भी आईपीएल 2024 में छा गए थे. वैसे भी शिवम दुबे के बाहर हो जाने के चलते प्लेइंग-11 के लिए नीतीश की दावेदारी काफी मजबूत हुई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को देखते हुए शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया है।

    कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टीम में शामिल दो बड़े नाम हैं. उनके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम में शामिल रहे अर्शदीप सिंह को भी इस सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिए जाने के कारण अभिषेक शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों के पास अपना स्किल दिखाने का यह बेहतरीन मौका है।

    अभिषेक के साथ ये प्लेयर करेगा ओपन
    बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक लगाया था. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में उनके साथ संजू सैमसन पारी की शुरुआत करेंगे. कप्तान सूर्यकुमार ने इस बात की पुष्टि कर दी है. रियान पराग को जुलाई के बाद भारत की तरफ से छह टी20 मैच में खेलने का मौका मिला है, लेकिन वह इनमें आईपीएल जैसी फॉर्म नहीं दिखा पाए. स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी इस सीरीज से भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं।

    रवि बिश्नोई टीम में शामिल दूसरे विशेषज्ञ स्पिनर हैं. बिश्नोई को पहले टी20 मैच में वरुण पर तवज्जो मिलने की संभावना है. रिजर्व विकेटकीपर के रूप में चुने गए जितेश शर्मा ने जून में आईपीएल के बाद कोई मैच नहीं खेला है. उन्हें अभी तक जिन नौ टी20 इंटरनेशनल मैच में खेलने का मौका मिला है, उनमें वह अपना जलवा दिखाने में नाकाम रहे हैं।

    भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ इन तीन मैचों के बाद अगले महीने साउथ अफ्रीका में चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी. उस सीरीज के लिए भी भारत के सीनियर खिलाड़ी उपलब्ध नहीं रहेंगे क्योंकि तब भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होगी. जहां तक बांग्लादेशी टीम का सवाल है तो उसे अपने स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के बिना खेलने की आदत डालनी होगी. शाकिब ने पिछले महीने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने की घोषणा की थी।

    पहले टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

    पहले टी20 में बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-11: लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब।

    भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज का शेड्यूल
    पहला टी20- ग्वालियर- 6 अक्टूबर
    दूसरा टी20- दिल्ली- 9 अक्टूबर
    तीसरा टी20- हैदराबाद- 12 अक्टूबर
    (तीनों टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे)

    टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.

    टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेशी टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिटन दास, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब और रकीबुल हसन।

    Share:

    हरियाणा : कांग्रेस में मतगणना से पहले CM पद के लिए दावेदारी शुरू, इन नामों पर हो रही चर्चा

    Sun Oct 6 , 2024
    नई दिल्‍ली । हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए मतगणना (vote Counting) 8 अक्टूबर को होगी, लेकिन विपक्षी कांग्रेस पार्टी (congress party) में मुख्यमंत्री पद (Chief Minister post) की दौड़ पहले ही तेज हो चुकी है। शनिवार को जब हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा था तभी वरिष्ठ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved