• img-fluid

    कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है – हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा

  • October 05, 2024


    रोहतक । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Former Haryana Chief Minister Bhupendra Singh Hoodda) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) भारी बहुमत से (With an overwhelming Majority) सरकार बनाने जा रही है (Is going to form the Government) । हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान के बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है… मुख्यमंत्री वही होगा जिसे कांग्रेस विधायक चाहेंगे और हाईकमान तय करेगा । हम बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, विकास आदि मुद्दों पर काम करेंगे।


    भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जो खुद दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से होता है। उन्होंने कहा, “विधायकों की राय महत्वपूर्ण होगी, लेकिन अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान का ही रहेगा। कांग्रेस पार्टी की यही परंपरा रही है और हम सब इसका सम्मान करते हैं।”

    हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव पर कहा, “हरियाणा के लोग बदलाव चाहते हैं। इस चुनाव में भाजपा में चर्चा का मुख्य मुद्दा यह रहा है कि कांग्रेस से मुख्यमंत्री कौन बनेगा। इसका मतलब उन्होंने भी स्वीकार कर लिया है कि कांग्रेस सत्ता में आ रही है।

    Share:

    हरियाणा में सरकार भाजपा की बनेगी और मुख्यमंत्री वो बनेगा जिसे पार्टी चाहेगी - वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल विज

    Sat Oct 5 , 2024
    अंबाला । वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल विज (Senior BJP leader Anil Vij) ने कहा कि हरियाणा में सरकार (The Government in Haryana) भाजपा की बनेगी (Will be formed by BJP) और मुख्यमंत्री (Chief Minister) वो बनेगा जिसे पार्टी चाहेगी (Will be whoever the Party wants) । अगर पार्टी मुझे चाहेगी तो अगली मुलाकात आपसे मुख्यमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved