बरेली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक युवती (Girl) सालों से अपने ही सिर (Head) के बाल (Hair) खा (Eating) रही थी. डॉक्टरों ने जब जांच किया तो उसके पेट में बालों का गुच्छा दिखाई दिया. युवती के पेट से ऑपरेशन (Operation) के जरिए बालों के गुच्छे को बाहर निकाला गया.
युवती के इस मुश्किल ऑपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बारे में जानकर हर कोई दंग रह गया. सभी के मन में एक ही सवाल उठ रहे थे भला अपने ही बाल कोई कैसे खा सकता है? दरअसल, युवती मानसिक बीमारी ट्राईकोलोटो मेनिया से पीड़ित है, जिस कारण वो अपने सिर के बाल खुद ही खा जा रही थी. युवती की उम्र करीब 31 साल है. बाल खाने के कारण उसके पेट में पांच साल से दर्द हो रहा था. युवती का ऑपरेशन जिला अस्पताल में कराया गया.
सुभाषनगर कैरगना की रहने वाली युवती 16 साल से अपने सिर के बाल खा रही थी. अब इतने लंबे समय से बाल खाने के कारण युवती के पेट में एक-एक करके बाल इकट्ठे होते गए. 5 सालों से युवती के पेट में दर्द हो रहा था. घरवालों ने काफी समय से अलग-अलग प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर दिखाया, लेकिन उसे कोई राहत नहीं मिली.
अंत में थक हारकर वो जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर एक फीजिशियन ने युवती का सिटी स्कैन कराने का सुझाव दिया. डॉक्टरों को युवती के अमाशय में गुच्छे जैसा कुछ दिखाई दिया, तो डॉक्टरों ने ऑपरेशन का सुझाव दिया. ऑपरेशन में युवती के पेट से बालों का गुच्छा निकाला गया. डॉक्टर अलका शर्मा के मुताबिक, जिला अस्पताल में 25 सालों में ऐसा पहला सामने आया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved