नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम की स्टार बैटर जेमिमा रोड्रिग्स (Jemima Rodrigues) ने वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप (Women’s T20 World Cup) में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच के दौरान विवादास्पद रन-आउट के फैसले पर अपनी राय रखी है। जेमिमा ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने गेंद को डेड घोषित करने के अंपायरों के निर्णय का सम्मान किया, लेकिन यह निर्णय विशेष रूप से कठोर लगा। यह घटना पहली पारी में हुई जब हरमनप्रीत कौर ने न्यूजीलैंड की अमेलिया केर को रन आउट किया। हालांकि अंपायरों ने इसे नॉट आउट करार दिया और केर को वापस खेलने के लिए बुलाया। अंपायर के इस फैसले के बाद भारतीय टीम और मैच अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इस वजह से मैच काफी देर तक रुका रहा।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोड्रिग्स ने कहा “जब अंपायर ने दीप्ति को कैप दी तो मैं वहां नहीं थी। मेरा मतलब है, न्यूजीलैंड को पूरा यकीन था कि यह डबल रन था और अमेलिया केर ने दिखाया कि ओवर खत्म नहीं हुआ था। हम सभी ने सोचा, ठीक है, हमने रन आउट कर दिया है।” उन्होंने आगे कहा, “ईमानदारी से, यह हमारे कंट्रोल में नहीं था और हम अंपायर के फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन यह थोड़ा कठोर है जब अमेलिया केर खुद बाहर चली गईं क्योंकि उन्हें पता था कि वह आउट हैं।”
इस स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 19 ओवर में 102 रनों पर ढेर हो गई। भारत को 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा। स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स समेत हर किसी ने निराश किया। आलम यह था कि कोई भारतीय बैटर 20 रन तक का आंकड़ा नहीं छू पाईं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved