कुपवाड़ा. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में कुपवाड़ा जिले (Kupwara) के गुगलधर इलाके में सुरक्षा बलों (Security forces) और आतंकवादियों (terrorists) के बीच जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है. सेना ने इस ऑपरेशन में आतंकियों के पास से हथियार और अन्य युद्ध से संबंधित सामग्री बरामद की है. सेना के अनुसार, इलाके की तलाशी ली जा रही है और ऑपरेशन अभी भी जारी है.
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस संबंध में जानकारी शेयर की गई है. ऑपरेशन की शुरुआत तब हुई, जब सुरक्षा बलों को गुगलधर क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली. इस दौरान सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया. इसके बाद आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए हैं.
सेना ने कहा है कि बरामद किए गए हथियार और अन्य सामग्री से स्पष्ट है कि आतंकवादी बड़ी साजिश रच रहे थे. क्षेत्र में अभी सुरक्षा बलों की मौजूदगी बनी हुई है. इलाके की गहन तलाशी जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और आतंकी वहां छिपा न हो. यह मुठभेड़ आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे सुरक्षा बलों के सख्त अभियान का हिस्सा है, जिसमें आतंकियों का सफाया करने और शांति बनाए रखने के लिए लगातार ऑपरेशन किए जा रहे हैं.
घुसपैठ की सूचना पर सुरक्षाबलों ने शुरू किया था अभियान
बता दें कि 4 अक्टूबर 2024 को कुपवाड़ा के गुगलधर में घुसपैठ की कोशिश की सूचना पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान सुरक्षाबलों ने संदिग्ध गतिविधि देखी. कुछ समय में आतंकियों के साथ गोलीबारी शुरू हो गई. सेना की मुस्तैदी के चलते घुसपैठ की कोशिश नाकाम हो गई. फिलहाल ऑपरेशन जारी है और इलाके की तलाशी की जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved