• img-fluid

    आज से मुंबई में दौड़ेगी पहली अंडरग्राउंड मेट्रो, महाराष्ट्र को करोड़ों की सौगात देंगे PM मोदी

  • October 05, 2024

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) का दौरा करेंगे। इस दौरान वह वाशिम (Washim), ठाणे (Thane) और मुंबई (Mumbai) में विकास की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास (Inauguration and foundation stone laying of projects) करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी। इसके अनुसार, पीएम मोदी वाशिम में लगभग 23,300 करोड़ रुपये की कृषि और पशुपालन क्षेत्र से संबंधित विभिन्न पहलों का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री वहां बंजारा समुदाय की समृद्ध विरासत की झांकी प्रस्तुत करने के लिए पीएम बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी कुल 56,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने वाले हैं।


    महाराष्ट्र के इस दौरे में प्रधानमंत्री ठाणे में 32,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि इन परियोजनाओं का मुख्य फोकस क्षेत्र में शहरी गतिशीलता को बढ़ावा देना शामिल है। पीएम मोदी मुंबई मेट्रो लाइन 3 चरण-1 के आरे जेवीएलआर से बीकेसी को जोड़ने वाले खंड का भी उद्घाटन करेंगे। वह शाम करीब 6 बजे बीकेसी मेट्रो स्टेशन से बीकेसी से आरे जेवीएलआर तक चलने वाली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वह बीकेसी और सांताक्रूज स्टेशनों के बीच मेट्रो में यात्रा भी करेंगे। बता दें कि मुंबई की यह अंडरग्राउंड मेट्रो एक्वा लाइन-3 देश की पहली संपूर्ण भूमिगत मेट्रो है। मुंबई मेट्रो-3 प्रोजक्ट का पहला चरण 12 किलोमीटर से अधिक लंबा है जो 10 स्टेशनों को कवर करेगा। इससे यात्रा में सुविधा होगी और मुंबई के ट्रैफिक को कम करने में मदद मिलेगी।

    जगदंबा माता मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी
    पीएम मोदी ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना और एलिवेटेड ईस्टर्न फ्रीवे एक्सटेंशन की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री नवी मुंबई हवाईअड्डा प्रभाव अधिसूचित क्षेत्र (NA INA) प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार, पीएम मोदी पहले वाशिम पहुंच कर दोपहर करीब 11:15 बजे पोहरादेवी स्थित जगदंबा माता मंदिर में दर्शन करेंगे। वह वाशिम में संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधि पर भी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। दोपहर करीब 12 बजे मोदी वहां कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र से जुड़ी करीब 23,300 करोड़ रुपये की कई पहलों की शुरुआत करेंगे। शाम करीब 4 बजे प्रधानमंत्री ठाणे में 32,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। शाम करीब 4 बजे प्रधानमंत्री ठाणे में 32,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

    Share:

    तेजस्वी ने कसा नीतीश पर तंज, बोले- छोटा बाबू भी फोन नहीं उठा रहा

    Sat Oct 5 , 2024
    पटना। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी (Tejasvee) इन दोनों विदेश यात्रा पर हैं पत्नी और बेटी के साथ दुबई (Dubai) की सैर कर रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी राजनीति जारी है एक बार फिर बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर जेडीयू सांसद का एक वीडियो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved