• img-fluid

    ‘छिछोरापन’, जब शाहरुख ने आमिर पर साधा था निशाना, पुराने वीडियो पर ट्रोल हो रहे SRK

  • October 04, 2024

    मुंबई। शाहरुख खान और आमिर खान (Shahrukh Khan and Aamir Khan) इंडस्ट्री के दो बड़े नाम हैं। दोनों का इंडस्ट्री में खूब सम्मान किया जाता है। हाल ही में हुई अंबानी वेडिंग के फंक्शन में शाहरुख खान, आमिर खान (Shahrukh Khan and Aamir Khan) और सलमान खान को साथ डांस करते देखा गया था। इस वीडियो पर तीनों एक्टर्स की बॉन्डिंग की खूब तारीफ हुई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं एक वक्त ऐसा था जब शाहरुख खान और आमिर खान के बीच टेंशन थी। शाहरुख और आमिर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में शाहरुख से आमिर की एक फिल्म को लेकर सवाल होता है। उसके जवाब में शाहरुख ‘छिछोरापन’ जैसे शब्द का इस्तेमाल करते हैं। अब इस वीडियो के वायरल होते ही शाहरुख खान की खूब ट्रोलिंग हो रही है।



    क्या है वायरल वीडियो?
    यह वीडियो उस वक्त है जब शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘माई नेम इस खान’ प्रमोट कर रहे थे और आमिर खान अपनी फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ को प्रमोट कर रहे थे। आमिर खान ने फिल्म को प्रमोट करने के लिए एक नया आइडिया निकाला था। वोअलग-अलग भेस बनाकर देशभर में घूम-घूम कर लोगों से मिल रहे थे और बात कर रहे थे। शाहरुख से प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर खान के इस प्रमोशनल आइडिया के बारे में सवाल हुआ था। तब उन्होंने कहा था- यह शब्द इस्तेमाल करने के लिए माफी, लेकिन यह एक किस्म का छिछोरापन लगता है। मुझे नहीं लगता कि अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए हम उस लेवल तक जाएंगे। हर फिल्म की मार्केटिंग का अपना तरीका होता है और इस फिल्म की अपनी अलग रणनीति होगी।

    आमिर खान ने क्या दिया था जवाब?
    शाहरुख के इस कमेंट पर आमिर खान ने जवाब भी दिया था। उन्हें एक इंटरव्यू में शाहरुख का ये इंटरव्यू सुनाया गया था और उनसे उनकी राय ली गई थी। तब आमिर खान ने जवाब में कहा था- जहां तक बात है छिछोरेपन की, तो वो ज्यादा जानते होंगे इस बारे में क्योंकि वो खुद काफी छिछोरापन करते हैं अपनी जिंदगी में। वो एक्सपर्ट हैं इन सब में।

    शाहरुख को ट्रोल कर रहे इंस्टाग्राम यूजर्स
    शाहरुख और आमिर का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर शाहरुख की जमकर ट्रोलिंग हो रही है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- मुझे लगता है एसआरके थोड़ा ज्यादा बोलता है…नॉर्मल रहो ना यार। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि शाहरुख में कितनी कड़वाहट थी, कोई किसी के लिए ऐसे शब्द का प्रयोग क्यों करेगा। वहीं, एक तीसरे यूजर ने लिखा कि शाहरुख खान की जलन साफ पता चल रही है। एक यूजर ने लिखा कि शाहरुख खान को घमंड बहुत है जो उसे यशराज ने बना दिया, वो हर जगह खुद को बड़ा साबित करना चाहता है।

    Share:

    इस्राइल ईरान पर तुरंत जवाबी हमले करेगा इसकी उम्मीद कम- जो बाइडन

    Fri Oct 4 , 2024
    वाशिंगटन। ईरान (Iran) द्वारा इस्राइल (Israel) पर हमला करने बाद से पश्चिम एशिया (West Asia) में तनाव अपने चरम पर है। दरअसल, हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला (Hezbollah chief Hassan Nasralla) की मौत के बाद ईरान ने इस्राइल पर तकरीबन 200 बैलेस्टिक मिसाइल दागी थीं। जिसके बाद से वहां तनाव और गहरा गया है। जहां ईरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved